Bhagalpur News: गायक जावेद अली ने बिखरा सुरों का जलवा, खूब बजी ताली

एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:53 PM
an image

एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिनिधि, कहलगांव

एनटीपीसी के 50साल पूरा होने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम परियोजना प्रमुख संदीप नायक, महाप्रबंधक अरविंद पटेल और सृष्टि समाज, अध्यक्षा प्रज्ञा नायक ने संयुक्त रूप से केक काट कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी सपरिवार पहुंचे. जिलाधिकारी का स्वागत परियोजना प्रमुख ने गुलदस्ता भेंट कर किया. कार्यक्रम में जावेद अली के गीत पर खूब तालियां बजी.

एनटीपीसी को विश्व में नंबर वन बनाने का कर्मियों से आह्वान

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने संबोधित करते कहा कि एनटीपीसी 50 वर्ष पूरा का स्वर्ण जयंती मना रहा है. एनटीपीसी सौर ऊर्जा, ताप परियोजना, न्यूक्लियर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सफलता से ऊर्जा उत्पादन कर रही है. सभी एनटीपीसी कर्मियों से इसे विश्व की नंबर एक कंपनी बनाने का आह्वान किया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को ब्लू फायर इंटरटेनमेंट द्वारा ऑर्गनाइज किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ उद्घोषक मुक्ता सिंह ने किया. कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य से हुआ. कामेडियन राज सोनी अपने बंदर के साथ मंच पर आ कर अपने अंदाज में दर्शकों को भरपूर हंसाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version