Bhagalpur News. राज्य सरकारें प्रमोट करने लगे, तो स्थानीय कलाकार दुनिया में धूम मचा दे
मंचों पर आते ही श्रोताओं के उल्लास की तरंगों को दोगुनी कर देनेवाली इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने कहा - 'बिहार और झारखंड सुर के साधकों से भरे हुए हैं. लेकिन वे स्थानीय मंच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. राज्य सरकारें इन कलाकारों को प्रमोट करे, ताकि वह दुनिया भर में धूम मचा दे
मंचों पर आते ही श्रोताओं के उल्लास की तरंगों को दोगुनी कर देनेवाली इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी ने कहा – ””बिहार और झारखंड सुर के साधकों से भरे हुए हैं. कई प्रतिभावान गायक-गायिकाएं और वादक हैं. उनकी प्रतिभाओं को साथ गाने के दौरान कई दफे मैंने मंच पर महसूस किया है. लेकिन वे स्थानीय मंच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्हें वह प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है, जो इन राज्यों को पहचान दिलाने का जरिया बन सके. ऐसे में राज्य सरकारें इन कलाकारों को प्रमोट करे, ताकि वह दुनिया भर में धूम मचा दे.”” पूजा शनिवार को भागलपुर महोत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखेरने आयी हुई थीं. प्रभात खबर के भागलपुर कार्यालय भी पहुंचीं. पूजा टीवी चैनल के कार्यक्रम सारेगामापा में वर्ष 2020, 2021 व 2022 में जूरी मेंबर भी रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रभात खबर के कार्यक्रमों से ही परफॉर्मेंस शुरू किया और आज यहां तक पहुंचीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब उन्हें इंडियन आइडल से पहचान मिली थी, तो फिल्मी दुनिया में बहुत प्रतिद्वंद्विता थी. वैसे भी टीवी चैनल से पहचान बनाने की चाहत रखनेवाले यह भ्रम कतई न पालें कि उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल ही जायेगा. वैसे भी वह खुद का अलबम बनाने की तैयारी कर रही हैं. किसी की बदौलत नहीं, खुद के दम पर पहचान बनाने के रास्ते पर चल रही हैं. पूजा ने बताया कि ऑटोट्यून के जमाने में बेसुरे को भी सुरीले बनाने की कोशिश हो रही है. बावजूद इसके शास्त्रीय संगीत के बगैर संगीत के होने को सोचा भी नहीं जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है