सिंह रविवारी को महिला श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर की पूजा-अर्चना

पुत्र लाभ व परिवार के स्वास्थ्य कामना के लिए महिला श्रद्धालुओं ने सिंह नक्षत्र की पहली रविवारी का व्रत शहर के विभिन्न गंगा तट बूढ़ानाथ, छोटी खंजरपुर सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, हनुमान घाट, बरारी पुल घाट आदि पर किया. इसे लेकर महिलाओं ने गंगा स्नान भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:20 PM

पुत्र लाभ व परिवार के स्वास्थ्य कामना के लिए महिला श्रद्धालुओं ने सिंह नक्षत्र की पहली रविवारी का व्रत शहर के विभिन्न गंगा तट बूढ़ानाथ, छोटी खंजरपुर सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, हनुमान घाट, बरारी पुल घाट आदि पर किया. इसे लेकर महिलाओं ने गंगा स्नान भी किया. पंडित अंजनी शर्मा ने बताया कि सिंह की पहली रविवार को गंगा स्नान करने और पूजा करने से परिवार के लोग स्वस्थ रहते हैं. मनोवांछित पुत्र की प्राप्ति होती है. वहीं सिंह एतवारी को लेकर धौरेया से आये परदेशी शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 15 साल से सिंह एतवारी का व्रत करती हैं.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 को निकलेगी आकर्षक शोभायात्रा

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भागलपुर एवं यादव विकास समिति हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हुसैनाबाद में मनाने का निर्णय लिया गया. यादव महासभा के जिला अध्यक्ष ईं सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि भागलपुर में पहली बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर 26 अगस्त को भागलपुर शहर में भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि शोभायात्रा में आकर्षक झांकी, रथ, पालकी एवं इस्कॉन मंदिर के प्रभुपाद एवं इस्कॉन के सैकड़ों साधक कीर्तन मंडली के साथ शामिल होंगे. शोभायात्रा में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, मेयर, पूर्व मेयर, एमएलसी समेत सभी दलों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version