रामकथा गायन व देवी स्तवन सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

रामकथा गायन व देवी स्तवन सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:34 PM

कहलगांव. श्रीश्री 108 चैती दुर्गा मंदिर समिति शिवनारायणपुर की ओर से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा गायन व देवी स्तवन के पांचवें दिन का कथा वाचन करते वृंदावन से आये प्रसिद्ध कथा वाचक सियाकांत शरण ने भगवान राम के प्रसंग में विश्वामित्र अयोध्या का वर्णन, सरजू की महिमा का विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि श्री चक्रवर्ती जी से राम-लक्ष्मण मांग यज्ञ की रक्षा करवायी और मारीच का अभिमान भंग कर ताड़का वध करवाया. संसार के सभी अधर्मियों को चेताया, ब्राह्मण, अग्नि, संत एवं यज्ञ पर बल नहीं संबल का उचित प्रयोग किया. आसपास से कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version