सिंगल विंडो सिस्टम व्यावहारिक रूप से लागू हो
इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भागलपुर की ओर से पटना स्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित उद्यमी संवाद में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया. उपाध्यक्ष
इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भागलपुर की ओर से पटना स्थित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित उद्यमी संवाद में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया. उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम को व्यावहारिक रूप से लागू करने की मांग की. इस दौरान भागलपुर प्रक्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा. उन्होंने भागलपुर स्थित बियाडा परिसर में सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी दी. साथ ही कहलगांव स्थित बियाडा की जमीन को उद्यमियों के लिए उपलब्ध कराने तथा बांका में बियाडा के लिए जमीन को चिह्नित करने की मांग की. इबिया ने भागलपुर प्रक्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए एक रोड मैप बनाने का भी आग्रह किया गया है. साथ ही जिला उद्योग केंद्र के तहत सभी समितियों की बैठक नियमित रूप से करने, बाहर के निवेशक यहां आकर्षित हो सकें, इसलिए भागलपुर को शीघ्र हवाई सेवा से जोड़ने, स्व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर से उद्यमिता संवेदीकरण व विकास कार्यक्रम को वृहत रूप से चलाने, बैंकों द्वारा केंद्र सरकार की ””””स्टैंड अप”””” योजना के अंतर्गत दिये गए ऋण की जानकारी ली जाये तथा उन्हें इस तरफ सक्रिय होने का निर्देश देने, रियल इस्टेट क्षेत्र को सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योगों की श्रेणी में लाकर उचित लाभ देने तथा बैंकों को अपना ऋण-जमा अनुपात सुधारते हुए उद्यमियों को आसान ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश देने का आग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है