सर! काॅलेज जाने में लगता है डर, रोज की छेड़खानी से हो गये हैं परेशान
काॅलेज, स्कूल जाने-आने में मनचलों युवकों से तंग आकर आधा दर्जन लड़कियों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी
काॅलेज, स्कूल जाने-आने में मनचलों युवकों से तंग आकर आधा दर्जन लड़कियों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि लड़कियों ने पुलिस को यह सूचना गुप्त तरीके उपलब्ध करायी है, जिससे कई मनचले युवकों का नाम, पता, फोटो पुलिस को दी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में है. मनचले युवकों पर कार्रवाई और सबक सिखाने के लिए 112 और सीआइटी पुलिस को थानाध्यक्ष ने अलर्ट रहने का निर्देश दे काॅलेज, स्कूल के समय गश्ती दल को सक्रिय कर दिया है. शुक्रवार और शनिवार को काॅलेज में पढ़ने वाली कई लड़कियों ने थाना पहुंच कर इसकी शिकायत मौखिक रूप से की है. लड़कियों ने बताया कि इसकी सूचना काॅलेज के प्राचार्य को दी है. पुलिस ने बताया कि कुछ लड़कियों ने इस तरह की शिकायत की है. शनिवार देर शाम एक युवती अपने मां और चाची के साथ थाना पहुंच बताया कि काॅलेज जाने में डर लगता है. स्टेशन के रास्ते वह काॅलेज जाती-आती है. स्टेशन के पश्चिमी छोर के आसपास उनके गांव के मनचले युवक अक्सर रहते है. कई बार बेवजह बातचीत करने का प्रयास किया. जब बातचीत करने से इंकार किया, तो दूसरे दिन कमेंट करने लगे. जब लड़कियों ने घरवालों को इसकी जानकारी दी, तो घरवाले उन लड़कों को समझने गये, तो झगड़ा करने पर उतारू हो गये. मारपीट की नौबत आ गयी. लड़कियों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है. मनचले युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हैं. पुलिस सक्रिय होकर लड़कियों की सुरक्षा में लग गयी है. काॅलेज प्रशासन का कहना है कि काॅलेज परिसर में सभी छात्राएं सुरक्षित हैं. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होती है. परिसर के बहार का मामला हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है