Bhagalpur News: सर! हम पढ़ाई करें कि पानी ढोयें

बच्चे तक दूसरे गांव से लाते हैं पानी, सरकारी चापाकल भी खराब

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:30 AM

खानपुर पंचायत के वार्ड एक का मामला

– बच्चे तक दूसरे गांव से लाते हैं पानी, सरकारी चापाकल भी खराब– ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से पेयजल आपूर्ति की लगायी गुहार- आक्रोशित ग्रामीणों को पंसस ने समझा-बुझाकर किया शांत

डब्लू, सुलतानगंज

इसे विडंबना ही कही जायेगी कि प्रचंड धूप और भीषण गर्मी में प्यास से लोगों के हलक सूख रहे हैं और यहां तीन माह से करीब 50 घरों को पेयजल नहीं मिल रहा है. महिलाएं, वृद्ध तो दूर बच्चे भी पास के गांव से इस चिलचिलाती धूप में पानी ढो कर ला रहे हैं. बच्चे खिज कर कह रहे हैं कि हमें पढ़ाई करने कहा जाता है, हम पढ़ाई करें कि पानी ढोते रहें? इस वार्ड में नल-जल योजना से घरों में जलापूर्ति तो शुरू की गयी लेकिन ऐन मौके पर जब पानी की अनिवार्यता आयी, तो नल का जल ही सूख गया. यह स्थिति प्रखंड के खानपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक की है. तीन महीना से यहां नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति ठप है. दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि नलजल योजना से बोरिंग का निर्माण चार साल पहले कराया गया है. सभी घरों तक पाइप बिछाकर घर में नल लगा दिये गये, लेकिन तीन-चार महीने से पानी की आपूर्ति बंद है. इसके पहले कभी-कभी थोड़ा-बहुत पानी मिलता भी था, लेकिन अब यह पूरी तरह ठप है.

ग्रामीणों का हो-हल्ला देख भागा ऑपरेटर

ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी को आवेदन देकर पानी की आपूर्ति शुरू करने की मांग की थी, लेकिन विभागीय अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिये. इसके बाद गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण पानी का बर्तन लेकर वार्ड संख्या एक के चारमीनार के पास प्रदर्शन करने पहुंच गये. यह देखकर जल मीनार के ऑपरेटर मौके से फरार हो गया. प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने के बाद खानपुर पंचायत के पंसस पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पंचायत समिति सदस्य मंजू कुमारी ने बताया कि वार्ड एक में ऐसे 50 घर हैं जिनके यहां नल लगा हुआ है लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा है. यह महादलित टोला है. कई बार इन लोगों ने आवेदन देकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की, कोई पहल नहीं हुई.

पानी से वंचित ग्रामीणों ने पंचायती राज पदाधिकारी को दिया आवेदन

बताया गया कि जलमीनार की टंकी फट गयी है. जिसके कारण पानी का स्टॉक नहीं हो पाता है. डायरेक्ट बोरिंग चल कर पानी की आपूर्ति की जाती है. सभी के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पंचायती राज पदाधिकारी को दिया. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा नल जल योजना का संचालन किया जा रहा है. विभाग को पानी आपूर्ति कराने के लिए पत्र भेजा गया है.कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके लिए ऑपरेटर को पाइपलाइन दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. जो भी समस्या है उसे अविलंब दूर कर पानी की आपूर्ति की जायेगी. वार्ड संख्या एक में जो भी सरकारी चापाकल खराब है, उसे मरम्मत कर चालू जल्द कर दिया जाएगा.

-विकास कुमार, जेई, पीएचईडीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version