12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आज उठने वाली थी बहन की डोली, भाई ने जहर खाकर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: जमुई में खुशियों में डूबे एक परिवार में अचानक ही मातम पसर गया. शादी की तैयारियों में लगे परिजन अब अर्थी उठाने की तैयारियों में लग गए हैं.

बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में खुशियों में डूबे एक परिवार में अचानक ही मातम पसर गया. शादी की तैयारियों में लगे परिजन अब अर्थी उठाने की तैयारियों में लग गए हैं. मामला सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव का है. जहां परिवारिक कलह में आकर एक पति-पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इस दौरान पति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अंबा गांव निवासी आनंदी महतो के 34 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार महतो के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि उमेश कुमार महतो की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और वह लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. बीते शनिवार शाम वह अपने बहन की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था.

घटना के बाद परिजनों में पसर मातम

खाना-पीना खाकर जब सब लोग सोने चले गए, इसी दौरान किसी बात को लेकर वह तनाव में आ गया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उससे पहले ही उमेश कुमार की मौत हो गई. बताया जाता है कि उसने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि परिवार के लोग इस बात का खंडन कर रहे हैं और उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि केवल उमेश ने ही आत्महत्या की है. घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.

घटना के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच

बताते चले कि आज उमेश के बहन की शादी होने वाली थी तथा अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दरखा से उसके बहन की बारात आने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. उमेश डेकोरेशन का काम करता था और बहन की शादी में भी डेकोरेशन की जिम्मेदारी उसने अपने कंधे पर उठाए हुई थी. जिसके बाद अब उसकी मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों के चित्कार से शादी की खुशियां गम के कोहराम में तब्दील हो गई है. रविवार सुबह उमेश के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया तथा मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें