डेढ़ सालों से अपने लापता बड़े भाई की तलाश कर रही है अंजली

डेढ़ सालों से अपने लापता बड़े भाई की तलाश कर रही है अंजली

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:38 PM

आदमपुर के मशाकचक इलाके का रहने वाला 27 वर्षीय युवक राम भजन सिंह 29 अगस्त 2022 से ही लापता है. घटना के बाद से ही लापता युवक की छोटी बहन अंजली सिंह दर दर भटक कर अपने बड़े भाई की खोज कर रही है. मामले में पुलिस से लेकर हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसके भाई का कुछ पता नहीं चल सका है. घटना को डेढ़ साल बीतने के बाद एक बार फिर से अंजली सिंह ने अपने भाई की खोजबीन के लिए थाना से लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों का दरवाजा खटखटाना शुरू किया है. पर इस बारे में कुछ पता नहीं चला. मामले में भागलपुर के वरीय पुलिस अधिकारियों को पत्राचार करने के साथ साथ कांड की वादिनी की ओर से पटना स्थित पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा था. पटना से उक्त मामले में अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगे जाने के बाद एक बार फिर से जोगसर पुलिस लापता युवक की तलाश करने में एक्टिव हो गयी है. 29 अगस्त को अपने चाचा के घर जाने की बात कह कर घर से निकला था. पर उसके बाद से ही वह लापता है. जोगसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस के स्तर पर हर बिंदु पर जांच की गयी है. यहां तक कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की गयी है. लापता युवक अपने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखा. उसके बाद से फुटेज का कोई ट्रेस नहीं मिला है. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नये सिरे से मामले की जांच फिर से शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version