बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी स्नेह की डोर और लिया रक्षा का वचन

जिले में सावन पूर्णिमा पर साेमवार को भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उल्लासपूर्वक मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:01 PM

जिले में सावन पूर्णिमा पर साेमवार को भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उल्लासपूर्वक मनाया गया. बहनाें ने अपने भाई को प्रेम व रक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र बांध कर भाई के लंबी आयु की कामना की, तो भाई ने बहनों की रक्षा का वचन दिया.

अधिकतर लोगों ने भद्रा के बाद किया रक्षाबंधन

प्रात: हरेक स्थान पर घरों की सफाई-धुलाई के बाद बहन ने स्नान कर पहले मंदिर में या घर में पूजा-अर्चना की. भाइयों ने भी नये वस्त्र पहन कर पूजा-अर्चना की. बहना ने भाई की कलाई पर राखी बांधा और तिलक लगाया. इसके बाद आरती की. कई घरों में सत्यनारायण भगवान या सुंदरकांड का पाठ कराया गया. दिन भर शहर व गांव में रक्षाबंधन का पवित्र माहौल बना रहा. अधिकतर लोगों ने भद्रा के बाद रक्षाबंधन किया.

सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन

दूसरे प्रदेश में रह रही बहनों ने भाई को राखी भेज कर रक्षाबंधन किया. रक्षाबंधन के दिन भाई को विश भी किया. साथ ही मुंहबोली बहनों ने भाइयाें को रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया के जरिये विश किया.

पार्षद नुसरत ने पार्षद नंदिकेश को बांधी राखी

इसमें सांप्रदायिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिला. अन्य दूसरे समुदाय के बहनों ने मुंहबोले भाई को राखी बांधा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम किया. वार्ड 24 की पार्षद नुसरत ने वार्ड 20 के पार्षद नंदिकेश शांडिल्य को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया.

मिठाई दुकानों पर पनीर का स्टॉक पड़ा कम

महंगाई के बावजूद मिठाई दुकानों पर रक्षाबंधन को लेकर प्रात: लोगों की भीड़ लग गयी. मिठाई दुकानदार नंदकिशोर साह ने बताया कि एक क्विंटल से अधिक लड्डू की बिक्री हुई. छेना की बिक्री भी कम नहीं हुई. काजू पान का स्टॉक कम पड़ गया. दूसरे मिठाई दुकानदार रोशन प्रसाद ने बताया कि पहले जिस पनीर का दाम 300 रुपये था, वही अब 360 रुपये किलो हो गया था. फिर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया.

बाजार से लेकर गंगा तटाें तक उमड़ी भीड़

शहर में सोमवार की सुबह राखी की दुकानों पर खूब भीड़ रही. सावन पूर्णिमा को लेकर शहर के गंगा तटों एसएम कॉलेज रोड, बरारी, हनुमानघाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ी. गंगा स्नान कर लोगों ने वहीं विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version