19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों ने की भाई की लंबी उम्र की कामना, भाइयों ने दिया स्नेह

जिले में विभिन्न स्थानों पर रविवार को भाई-बहन का स्नेह पर्व भैया दूज पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बहन ने अपने से भाई के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार किये. वहीं, भाई को तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की.

जिले में विभिन्न स्थानों पर रविवार को भाई-बहन का स्नेह पर्व भैया दूज पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बहन ने अपने से भाई के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार किये. वहीं, भाई को तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की.

राढ़ी बांधव समिति, बिहार भागलपुर के महासचिव प्रणव दास की दो बड़ी बहन में एक दिल्ली से रीता दास और दूसरी कोलकाता से शिल्पी घोष सुरखीकल पहुंची. दो बड़ी बहन समेत छोटी बहन सुप्रिया घोष ने भाई प्रणव दास को तिलक लगाया. दिल्ली से आयी सीए रिचा मिश्रा ने अलीगंज स्थित अपने घर में भाई राहुल तिवारी, मिट्ठू के साथ त्योहार मनाया, तो साधना मिश्रा ने भाई धर्मेंद्र पांडेय की दीर्घायु की कामना की. धर्मेंद्र दुमका से भागलपुर आये थे.

बिहार बंगाली एसोसिएशन बरारी ब्रांच के अध्यक्ष तरुण घोष के सिन्हाबाड़ी स्थित आवास पर पत्नी पुष्पिता घोष ने भाई अमित सिन्हा, सुजॉय सिन्हा, शुभम सिन्हा को तिलक कर उनकी दीर्घायु होने की कामना की. तनुश्री घोष ने घोष गौरव को चौखट का टीका दिया. दरअसल बेंगलुरु से भाई नहीं पहुंच पाये थे. इस मौके पर रूपम सिन्हा, तनुजा सिन्हा, वर्षा घोष आदि उपस्थित थे.

रिफ्यूजी कॉलोनी के तपन चंद्र दास ने भाई-दूज मनाया, मानिक सरकार स्थित गांगुली बाड़ी में स्वर्णाली गांगुली ने अपने भाई समुज्ज्वल को तिलक लगाया. भाई ने भी बहन को गिफ्ट दिया, टोडरमल लेन की आशा झुनझुनवाला ने बताया कि रक्षाबंधन की तरह ही भैया दूज भाई व बहन के स्नेह का पर्व है. उन्होंने आर बाखला गली स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले भाई ओमप्रकाश कानोडिया को अपने घर पर बुलाकर पकवान खिलाया और लंबी आयु की कामना की. ओमप्रकाश कानोडिया ने भी गिफ्ट देकर दीदी से आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें