23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा कारोबारी के घर चोरी मामले का खुलासा, छह गिरफ्तार

कपड़ा कारोबारी के घर चोरी मामले का खुलासा, छह गिरफ्तार

तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले के कपड़ा कारोबारी आशु टिबरेवाल के घर हुई लाखों की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 16 अगस्त को आशु टिबरेवाल बासुकीनाथ धाम गये थे. घर के ताले तोड़कर चोरी की गयी थी. लाखों के जेवरात सहित 70 हजार रुपये नकद चोरी हुई थी. पुलिस ने 15 दिनों तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की. कांड में शामिल पांच अभियुक्त के अलावा मुंगेर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मुंगेर के व्यक्ति ने चोरों से जेवरात खरीद कर उसे पिघला दिया था. भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में उर्दू बाजार निवासी सूरज यादव, लोदीपुर निवासी गुड्डू यादव, चौधरीडीह निवासी विकास यादव, इशाकचक लीची बगान निवासी करकू मंडल, मोहद्दीनगर निवासी करण कुमार और मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी नीरज कुमार शामिल हैं. उनके पास चोरी किया गया चांदी का पिघलाया हुआ अवशेष (482 ग्राम), सोने का पिघलाया हुआ अवशेष (35 ग्राम), ताला तोड़ने का लोहे का उपकरण 3 पीस सहित 6 मोबाइल फोन और एक यामाहा बाइक की बरामदगी की गयी है. पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल सूरज यादव की पहचान की गयी. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला है. जिसमें विकास यादव के विरुद्ध बबरगंज थाना में वर्ष 2011 से 2023 के बीच चोरी के कुल चार केस दर्ज हैं. वहीं सूरज यादव के विरुद्ध तातारपुर थाना में इसी साल आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार किये गये सभी छह अभियुक्तों को रविवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें