रेफरल अस्पताल में छह बेड का डेंगू वार्ड बना

डेंगू को लेकर रेफरल अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि बरसात के बाद डेंगू होने का संभावना अधिक होती है

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:31 PM

डेंगू को लेकर रेफरल अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि बरसात के बाद डेंगू होने का संभावना अधिक होती है. डेंगू से निबटने के लिए अस्पताल में एक डेंगू वार्ड बनाया गया है, छह बेड लगाया गया है. डेंगू वार्ड में चिकित्सक के अलावा नर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डेंगू के प्रकोप को देखते हुए रेफरल अस्पताल अलर्ट मोड में है.

कृषि संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय सभागार में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के निर्देश पर सोमवार को कृषि संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने खसरा पंजी, द्रुत जिंसवार, सामान्य जिंसवार, भूमि उपयोग विवरणी, प्रक्षेत्र मूल्य, मौसम सिंचित विवरणी, फसल कटनी प्रयोग पोर्टल व मोबाइल ऐप पर कार्य करने की जानकारी विस्तृत रूप से दी. कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषि समन्वयक किसान सलाहकार मौजूद थे.

जमीन विवाद में मारपीट, दो जख्मी

महेशी में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो भाई जख्मी हो गये. जख्मी अंकुर कुमार व यश राज को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया.

धान फसल क्रॉप कटिंग के लिए दिया प्रशिक्षण

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार धान फसल का क्रॉप कटिंग को लेकर सोमवार को सन्हौला प्रखंड परिसर के सिल्क प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला संख्याकी पदाधिकारी दुर्गेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी कंचन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रकांत पाठक सहित कई पदाधिकारियों ने फसल कटिंग से संबंधित जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि फसल कटिंग का प्रयोग हमेशा उत्तर पश्चिम कोना से किया जाना चाहिये. इस दौरान किसान सलाहकार, कृषि सन्वयक राजश्व कर्मचारी अनुपम अलोक, संजीव, मुकेश, प्रकाश, अंचल निरीक्षक ओंकार रंजन, प्रेम कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Latest Bhagalpur News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version