Loading election data...

शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार से की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:26 PM

जगदीशपुर प्रखंड अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार से की गयी. प्रशिक्षण के प्रथम दिन शिक्षकों का प्री टेस्ट लिया गया. प्रशिक्षण प्रभारी नन्दकिशोर कुमार ने बताया कि एससीआरटी के निर्देशानुसार 180 शिक्षकों को स्कूल बेस्ड असेस्मेंट ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके माध्यम से शिक्षण एवं आकलन के विविध पहलुओं से शिक्षकों को अवगत कराया जायेगा. प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में स्कूल करीकुलम फ्रेमवर्क, विद्यालय आधारित क्रियाकलाप, शिक्षण स्टाइल, लर्निंग गेप, ब्लूम टेक्सोनोमी के तहत प्रश्नों के निर्माण में किन-किन बातों का ख्याल रखना पड़ता है, आदि चर्चा की, ताकि शिक्षकों की अवधारणा स्पष्ट हो सके. मौके पर प्रिंसिपल डॉ रहुल पटेल, नीरज कुमार, नन्दकिशोर, मीनाक्षी कुमारी, निमित कुमारी, लाल सत्यपाल थे. प्रशिक्षुओं में डॉ मिथिलेश कुमार, निखिलेश क्रांति, प्रशांत कुमार, राजाराम पंडित, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, नीरज कुमार शर्मा, डॉ दीपक कुमार, अन्नपूर्णा कुमारी, राजीव कुमार, मोहन पंडित, मंजीत कुमार गुप्ता, कुन्दन कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी

सुलतानगंज नवादा में बच्चों के विवाद में मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये हैं. दोनों पक्ष से दो-दो लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष से जख्मी तायरा खातून व सोनी खातून तथा दूसरे पक्ष से जख्मी अफरोजा खातून व मो समीर का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही है.

पति पत्नी जख्मी, भागलपुर रेफर

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकटपुर में बच्चों के विवाद में मारपीट में दंपती जख्मी हो गये. जख्मी दंपती पटवारी रजक व फूलन देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version