10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से छह की मौत, एक जख्मी

मानसून की पहली बारिश के दौरान मंगलवार को वज्रपात में छह लोगों मौत हो गयी है

मानसून की पहली बारिश के दौरान मंगलवार को वज्रपात में छह लोगों के मरने की सूचना है. वज्रपात में सन्हौला माधोपुर बथानी पंचायत के पैरियक गांव के बहियार में खेत में काम कर रहे है एक किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो इरफान साहब (54) है. मुंगेर जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति घायल हो गया. टेटियाबंबर का 40 वर्षीय युवक, बरियारपुर का 59 वर्षीय वृद्ध तथा संग्रामपुर का 37 वर्षीय युवक इसमें शामिल है. घायल संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत के बिरजपुर गांव के कपिल यादव को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. सूचना पर पहुंची दोनों प्रखंडों की थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर जमुई सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी गांव में वज्रपात से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक कुर्बान अंसारी का सात वर्षीय पुत्र फैजान अंसारी है. पिता ने बताया कि बेटा घर के निकट जामुन के पेड़ के नीचे जामुन चुनने के लिए अन्य दो साथी के साथ गया था. इस दौरान वज्रपात में मेरे पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी. नाथनगर कजरैली थानाक्षेत्र के दराधी बहादुरपुर के एक व्यक्ति किसान संजीव कुमार दास (49) की मौत हो गयी. ठनका संजीव के शरीर पर गिरा. संजीव गांव के पश्चिमी बहियार में था. वर्षा के कारण बोरिंग पर छिप गया था. किसान संजीव कुमार दास (49), पिता चपरासी दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पांचवें दिन भी शहर को नहीं हुई जलापूर्ति

कहलगांव नगर पंचायत के 70 लोगों को पांचवें दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई. पिछले पांच दिनों से कुलकुलिया पंप हाउस तथा नल जल से शहर को होने वाली जल की आपूर्ति एक हफ्ते से बंद है, जिसे अबतक ठीक नहीं किया जा सका है. शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. पीएचइडी और नप के पदाधिकारी उदासीन बने हैं. पानी नहीं मिलने से नप की जनता अब आंदोलन करने के मूड में है. हालांकि कुछ जगहों पर नप की ओर से पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें