घोघा में घोघा में 12 महीने में नहीं बन सकी एनएच-80 की छह किमी जानलेवा सड़क

एक साल बीतने के बावजूद घोघा क्षेत्र में पड़ने वाले एनएच-80 के छह किमी सड़क चौड़ी नहीं हो सकी है

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:16 PM

इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि करीब एक साल बीतने के बावजूद घोघा क्षेत्र में पड़ने वाले एनएच-80 के छह किमी सड़क चौड़ी नहीं हो सकी है, जबकि इस सड़क पर 30 अप्रैल को स्कॉर्पियो पर एक गिट्टी लदे हाइवा के पलटने से छह बरातियों की मौत हो गयी थी. बावजूद सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी नहीं आयी. अब जबकि बरसात शुरू हो गयी है, प्रतिदिन कहीं न कहीं गड्ढे में दुर्घटना होती रहती है. निर्माण कंपनी की ढुलमुल रवैया व शिथिल कार्यशैली से आमलोग परेशान हैं. इनदिनों सड़क के गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से राहगीर भ्रमित हो जाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. विभागीय एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि कुछ जगहों पर जमीन अधिग्रहण में बाधा आ रही है. इससे निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. हालांकि जल्दी ही गड्ढों को भरने का प्रयास किया जायेगा.

घोघा इलाके में कार्य की स्थिति

पीपा पुल से शंकरपुर पुल के बीच कुल दूरी छह किलोमीटर में एनएच का चौड़ीकरण हो रहा है, जिसमें शंकरपुर पुल से पन्नूचक तक लगभग एक किमी निर्माण कार्य चालू है. पन्नूचक से फुलकिया काली मंदिर लगभग एक किमी वन वे पीसीसी कार्य पूर्ण हो गया है. जबकि, फुलकिया काली मंदिर से सत्य कुटीर आश्रम के बीच पीसीसी ढलाई पूरी कर ली गयी है.

यहां शुरू भी नहीं हुआ निर्माण कार्य

सत्यकुटीर आश्रम से शाहपुर पुलिया तक निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है. गोल सड़क चौक के सामने एनएच-80 पर कई जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं. शाहपुर पुलिया से मध्य विद्यालय पक्कीसराय तक पीसीसी कार्य पूर्ण हो गया है. मध्य विद्यालय पक्कीसराय से हनुमान मंदिर तक निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है. पक्कीसराय हनुमान मंदिर से पीपा पुल तक निर्माण कार्य जारी है

लोगों ने साझा किया अपना दर्द

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से लोग परेशान हैं. आधा-अधूरा निर्माण के कारण बीते दो माह पूर्व हाइवा के नीचे दब कर छह बरातियों की मौत हो चुकी है. निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाते हुए जल्द कार्य पूरा करना चाहिए.राजकुमार मंडल, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि

आधा-अधूरा सड़क निर्माण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार जाम की स्थिति बनती रहती है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

ब्रजेश मंडल, ईंट निर्माता संघगोलसड़क चौक पर निर्माण कंपनी ने आज तक काम शुरू हीं नहीं किया. नाले का पानी उफन कर दुकान में भर जाता है. हमलोग परेशान हैं. निर्माण कार्य जल्द आरंभ होना चाहिए.

भुनेश्वर उर्फ भूको साह, मिठाई दुकानदारसड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन सिलसिलेवार तरीके से कार्य नहीं होने से परेशानी हो रही है. खराब सड़क से लगातार जाम लगता है. कभी-कभी जाम के कारण हमलोगों की बोहनी तक नहीं हो पाती है. हम ऑटो चालक परेशान हैं.

केदार मंडल, ऑटो चालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version