सुलतानगंज के आधा दर्जन स्कूल प्रधान को मिलेगा शिक्षक पुरस्कार

सुलतानगंज के आधा दर्जन स्कूल प्रधान को प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:30 AM

सुलतानगंज के आधा दर्जन स्कूल प्रधान को प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि पुरस्कार ग्रहण करने को लेकर छह स्कूल प्रधान को पत्र भेजा गया है. बीआरसी में शिक्षक दिवस पांच सितंबर को प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जायेगा. पुरस्कार पाने वाले स्कूल प्रधान मृत्युंजय कुमार कन्या मवि अकबरनगर, सुनील गुप्ता, प्रधानाध्यापक, शांति देवी कन्या मवि सुलतानगंज, राजेश कुमार प्रधानाध्यापक,मध्य विद्यालय नयागांव, मो जैनुल आबदीन, प्रधानाध्यापक, मवि महेशी, अनुसूचित जाति, वंदना कुमारी, प्रधानाध्यापक, मवि छोटी भवनाथपुर व राजीव कुमार, प्रधानाध्यापक, मवि दुधैला शामिल है. पांच सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षक दिवस पर प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जायेगा.

स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का निधन

स्वतंत्रता सेनानी स्व तारणी झा की पत्नी जयरानी देवी (89) का आकस्मिक निधन मंगलवार सुबह आवास पर हो गया. शाम में स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि एकलौते पुत्र अचल झा ने दी .

पुलिस ने मिनी ट्रक में शराब की बड़ी खेप पकड़ा

बिहपुर पुलिस ने मिनी ट्रक में शराब की बड़ी खेप पकड़ा. मंगलवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को मिली गुप्त सूचना पर थानाक्षेत्र के नन्हकार एनएच-31 ढाला से करीब सौ मीटर पूरब बिहपुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा. शराब मिनी ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई करने के पूर्व मिनी ट्रक का चालक व अन्य वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने मिनी ट्रक की जांच की, तो उससे 1152 बोतल/ 358लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ उक्त मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है. थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

कट्टा व 10 कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर तिनटंगा करारी बजरंग बली मंदिर के पास से एक कट्टा व 10 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी लालू यादव पिता भौची यादव, ग्राम तिनटंगा करारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी नवगछिया एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. प्रेस रिलीज के अनुसार इस्माईलपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग लूटकांड में शामिल रंगरा थाना क्षेत्र के भीमदास टोला के तीन अपराधियों पंकज कुमार पिता भरत मंडल, संतोष कुमार पिता सुरजी मंडल व रोहित मंडल पिता घोलटी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version