22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेनिस खिलाड़ियों का नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन

पटना में आयोजित हुए बिहार- झारखंड रीजनल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. सिंगल व डब्ल्स में स्वर्ण पदक जीत कर भागलपुर की टीम चैंपियन बनी है.

पटना में आयोजित हुए बिहार- झारखंड रीजनल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. सिंगल व डब्ल्स में स्वर्ण पदक जीत कर भागलपुर की टीम चैंपियन बनी है. साथ ही भागलपुर से छह खिलाडियों का चयन नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के लिए किया गया है. अंडर-14 बालिका वर्ग में भागलपुर को दूसरा स्थान मिला है. इसमें तनीषा, रिया और सृष्टि व अनुशका रायणा की टीम है. बालक वर्ग में भी भागलपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. टीम में आरव, प्रियांश ठाकुर व कुशाग्र जायसवाल थे. अंडर-19 बालिका वर्ग में भागलपुर चैंपियन रही. टीम में माउंट असीसी की स्वस्ति शांडिल्य व अमेली सिंह थीं. अंडर-17 बालक वर्ग में माउंट असीसी के प्रज्ञान जुगनू व वैभव जालन सहित देवराज ने डब्ल्स में स्वर्ण व सिंगल में प्रज्ञान के रजत के बदौलत दूसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालिका वर्ग में माउंट असीसी की एंजेल सिंगल में रजत जीती. एंजेल व अंबिनी की जोड़ी ने डबल्स में रजत पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रही, जबकि बालक वर्ग में माउंट असीसी के विश्वाम ठाकुर, केशव किसान व उत्कर्ष ने मिलकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. टीम के कोच माउंट असीसी के सौरभ कुमार व मैनेजर कार्मल स्कूल की स्नेहा मरांडी थीं. इन खिलाड़ियों का हुआ चयन टीम के कोच सौरभ कुमार ने बताया कि भागलपुर से छह खिलाडियों का चयन नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के लिए किया गया है. प्रतियोगिता कोलकाता में 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक होगी. ये खिलाडी बिहार व झारखंड के संयुक्त टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. नेशनल प्रतियोगिता के लिए माउंट असीसी स्कूल से पांच खिलाड़ी चयनित हुए हैं. इसमें प्रज्ञान जुगनू, वैभव जलन, अमेली सिंह, स्वस्ति शांडिल्य व एंजेल कुमारी शामिल हैं. संत जोसफ से तनीषा सिंह टीम में शामिल होगी, जबकि माउंट असीसी स्कूल के खेल प्रशिक्षक सौरभ कुमार को बिहार-झारखंड टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें