एसकेपी विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

एसकेपी विद्या विहार में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:04 PM

एसकेपी विद्या विहार में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और दीपावली कलाकृति महोत्सव का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंध निदेशक शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, प्रशांत विक्रम, निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम और प्राचार्य सीडी सिंह ने संयुक्त रूप से मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

प्रबंध निदेशक ने बच्चों को दी क्रिसमस की अग्रिम बधाई

समारोह में स्कूल के प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह ने बच्चों को क्रिसमस और नए वर्ष की अग्रिम बधाई दी. कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलकूद आवश्यक है. उन्होंने सभी बच्चों की हौसलाफजाई की. उन्होंने विद्यालय के संस्थापक बाबू ब्रिकोदर सिंह को याद करते हुए कहा कि आज अगर वह होते तो बच्चों की प्रतिभा देखकर खुश होते.

पढ़ाई के साथ खेलकूद और नृत्य संगीत भी है जरूरी

कार्यक्रम में शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह ने सभी पुरस्कृत बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और नृत्य-संगीत आवश्यक है. खेल तन और मन को अनुशासित करना सिखाता है. प्रत्येक बच्चे को खेल से जुड़ना चाहिए. उन्होंने क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दी. जबकि प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

भागलपुर महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे भी हुए सम्मानित

निदेशक प्रशांत विक्रम ने सभी बच्चों के प्रतिभा और शिक्षक-शिक्षिकाओं के मेहनत की सराहना की. कहा कि आगे भी हर साल नये सोच के साथ विद्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा. भागलपुर महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. किलकारी संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दूसरे टूर्नामेंट में वर्ग सप्तम से दशम के विजयी टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version