Bhagalpur news इस्माइलपुर पीएचसी में बंध्याकरण कर फर्श पर सुलाया
बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को फर्श पर सुलाने का मामला सामने आया है
नवगछिया इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठंड के मौसम में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को फर्श पर सुलाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बिस्तर या उचित बेड की व्यवस्था नहीं होने से फर्श पर लिटाया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. ठंड में ऐसा इलाज करना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है. स्थानीय लोगों व महिला मरीजों के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया और इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी व कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएचसी प्रभारी राकेश कुमार रंजन से फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनका फोन स्वीच आफ था.
एड्स का मुख्य कारण चारित्रिक मूल्य का पतन : डॉ नागेंद्र तिवारी
मुरारका कॉलेज में एड्स से बचाव विषय पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुरारका कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एड्स से बचाव विषय पर व्याख्यान के मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ नागेंद्र तिवारी ने एड्स के कारण और निदान विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एड्स का मुख्य कारण चारित्रिक मूल्य का पतन है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने से एड्स जैसी खतरनाक बीमारी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के युवा वर्ग पर पाश्चात्य भौतिकवादी संस्कृति हावी हो रही है. इससे युवाओं को बचाना है. एड्स आता नहीं हम स्वयं उसे बुलाते हैं. उन्होंने स्वयंसेवी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से सीख लेनी चाहिए. विश्व गुरु का दर्जा पुनर्जित तभी हो सकेगा. मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार ने किया. एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज के एनएसएस व स्वयंसेवी छात्रों की ओर से जागरूकता रैली निकाली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है