पुराने एयरपोर्ट से छोटे जहाज चालू कराया जाये और नये एयरपोर्ट का हो निर्माण
भागलपुर से पटना ,बागडोगरा एवं कोलकाता के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शीघ्र प्रारंभ कराया जाये.
भागलपुर से पटना ,बागडोगरा एवं कोलकाता के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शीघ्र प्रारंभ कराया जाये. उक्त मांग नागरिक विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी से मुलाकात के दौरान की. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रमन कर्ण, सलाहकार मो जियाउर रहमान, रमन शाह, सरदार हरविंदर सिंह, नीरज जायसवाल एवं संतोष कुमार शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी को कहा कि नया हवाई अड्डा बने, लेकिन पुराने हवाई अड्डा को अविलंबर चालू कराया जाये. साथ ही कहा कि जब चार दशक पूर्व कलिंगा एयर सर्विस की कमर्शियल फ्लाइट का परिचालन इसी हवाई अड्डा से होता था, तो आज के टेक्नोलॉजी युग में पुराना एयरपोर्ट अनफिट कैसे हो सकता. जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिय कि छोटे जहाज का परिचालन प्रारंभ करने के लिए कारगर ढंग से प्रयास कर रहे हैं. एयर एंबुलेंस का भी परिचालन यहां से होगा. नागरिक विकास समिति के सदस्यों ने चार मई को भागलपुर स्थापना दिवस के रूप में घोषणा करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और कहा कि अगले वर्ष बेहतर ढंग से भागलपुर जिला का स्थापना दिवस मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है