नाथनगर में हिंदू अनाथालय रोड पर बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. सांसद अजय कुमार मंडल ने इसकी अध्यक्षता की. महापौर डॉ वसुंधरा लाल ने नाथनगर के हिंदू अनाथालय रोड पर आरओबी निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया. साथ ही भैरवा तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित करवाने का भी प्रस्ताव रखा.
भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. सांसद अजय कुमार मंडल ने इसकी अध्यक्षता की. महापौर डॉ वसुंधरा लाल ने नाथनगर के हिंदू अनाथालय रोड पर आरओबी निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया. साथ ही भैरवा तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तांतरित करवाने का भी प्रस्ताव रखा. पीरपैंती विधायक ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए सड़क, आरओबी, अंडरपास, फुल- पुलिया व कटाव स्थल पर बांध बनवाने से संबंधित बिंदु और प्रस्ताव रखे.
जनप्रतिनिधियों ने दिये अपने-अपने प्रस्ताव
नगर पंचायत पीरपैंती, नगर पंचायत कहलगांव, नगर परिषद सुलतानगंज व विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख ने भी अपने-अपने क्षेत्र के अपेक्षित निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया. पीरपैंती विधायक द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था में आपूर्ति पाइप लीक रहने और सुलतानगंज नगर परिषद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पीएचइडी व एनएच के कार्यपालक अभियंता को इसे शीघ्र ठीक करवाने का निर्देश दिया.भोलानाथ पुल के कुछ हिस्से का सुपर स्ट्रक्चर तैयार
सांसद ने बिहपुर व भोलानाथ आरओबी निर्माण के संबंध में जानकारी ली. संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहपुर आरओबी निर्माण की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत है. भागलपुर शहर स्थित भोलानाथ आरओबी निर्माण कार्य में फाउंडेशन व सुपर स्ट्रक्चर (रेलवे के हिस्से को छोड़ कर) तैयार किया गया है. विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल के संबंध में बताया गया की कार्य चल रहा है. सांसद ने कहा कि 18वीं लोकसभा अंतर्गत दिशा की यह पहली बैठक है. इसमें भारत सरकार के 31 मंत्रालयों की 90 योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने सभी माननीय सदस्यों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है.भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन को वन विभाग नहीं दे रहा एनओसी
पिछली बैठक की कार्रवाई के अनुपालन प्रतिवेदन को निदेशक जिला ग्रामीण अभिकरण द्वारा विभागवार सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया. सांसद ने बताया कि भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन के टेंडर की तिथि लगातार बढ़ायी जा रही है. इसकी वजह है कि वन विभाग द्वारा एनओसी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है