स्मार्ट कियोस्क खाली

स्मार्ट कियोस्क खाली,बगल में ठेला

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:03 PM

– फोटो मनोज

भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के कुछ स्थानों पर बनाये गये बड़ी संख्या में स्मार्ट कियोस्क आवंटित होने के बाद भी कई खाली हैं. उसके आसपास ठेले पर सड़क किनारे दुकानें लगायी जा रही हैं. शहर में मायागंज अस्पताल के बगल में 26 स्मार्ट कियोस्क आवंटित तो हो गये हैं इसमें से कई कियोस्क खाली हैं और उसके बगल में दुकानें लगी है. स्मार्ट कियोस्क बनाने के पीछे स्मार्ट सिटी लिमिटेड की यह मंशा थी कि सड़क किनारे लगने वाली दुकानें कियोस्क में लगे ताकि सड़क किनारे वाली जगह अतिक्रमित न हो और वहां खुबसूरती बनी रहे. स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि मायागंज अस्पताल के बगल में 26 कियोस्क बनाये गये जिसे आवंटित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version