21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा स्मार्ट मीटर का सिस्टम, असुविधा से बचने के लिए 30 जून तक रिचार्ज करना होगा उचित

स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता है तो यह आपके के लिए काम की खबर है.

नेटवर्क से संबंधित कुछ कामों के कारण रहेगा सिस्टम शटडाउन वरीय संवाददाता, भागलपुर स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता है तो यह आपके के लिए काम की खबर है. दरअसल, स्मार्ट मीटर का सिस्टम एक से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा. यह पूरी तरह से ठप रहेगा. हालांकि, बिजली चालू रहेगी. तिलकामांझी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों ने रिचार्ज नहीं कराया है और कनेक्शन कट गया है, वह 30 जून तक रिचार्ज करा लें. अन्यथा, रिचार्ज नहीं होगा और कोई अपडेट भी नहीं मिलेगा. एक जुलाई के बाद अगर कोई रिचार्ज करता भी तो वह मोबाइल एप्लिकेशन से करें. इसका अपडेट चार जुलाई के बाद ही मिलेगा. नेटवर्क से संबंधित कुछ कामों के कारण यह शटडाउन रहेगा. इस वजह से न तो बिलिंग हो सकेगी और न कलेक्शन. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कोई भी ऑनलाइन भुगतान, बिलिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. कोई भी रिचार्ज ट्रांसफर, स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट के लिए ऑन डिमांड अनुरोध या कोई अन्य स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट वर्क (जीनस और इंटेलिस्मार्ट एजेंसी ) पूरी तरह से बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी की ओर से पूरे क्षेत्र के लिए 01 जुलाई से 04 जुलाई तक डिस्कनेक्शन को रोकने का सुझाव दिया गया है. राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष के इस्तीफा देने का फर्जी लेटर वायरल राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल के इस्तीफा देने का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. यह लेटर महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष को लिखी गयी है. यह भी लिखा है कि दल की समस्याओं के कारण मैं भागलपुर जिलाध्यक्ष का दायित्व निभाने में असमर्थ हूं. इसलिए बगैर किसी के दबाव में प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दे रही हूं. मेरे साथ जो चार हजार महिलाएं हैं वह भी इस्तीफा दे रही हैं. इस वायल लेटर की सच्चाई जानने के लिए जब सीमा जायसवाल से फोन पर बात की गयी, तो वह खुद अचंभित हो गयीं और कहा कि वह इस्तीफा नहीं दी हैं. उनका कहना था कि वह हस्ताक्षर अग्रेजी में करती हैं. लेकिन, लेटर पर हिंदी में हस्ताक्षर है. यह विरोधी की साजिश है. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें