27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा स्मार्ट मीटर का सिस्टम

स्मार्ट मीटर का सिस्टम सोमवार से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा. यह पूरी तरह से ठप रहेगा. बिजली चालू रहेगी.

नेटवर्क से संबंधित कुछ कामों के कारण रहेगा सिस्टम शटडाउनवरीय संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट मीटर का सिस्टम सोमवार से चार जुलाई तक काम नहीं करेगा. यह पूरी तरह से ठप रहेगा. बिजली चालू रहेगी. तिलकामांझी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों ने रिचार्ज नहीं कराया है और कनेक्शन कट गया है, उनके लिए 30 जून तक रिचार्ज कर लेने का समय समाप्त हो गया है. चार जुलाई के बाद ही अब रिचार्ज करना मुमकिन होगा. वहीं, जिनके मीटर का बैलेंस खत्म होने वाला है और अगर इस दौरान रिचार्ज करना चाहता है तो वह मोबाइल एप्लिकेशन से कर सकते हैं लेकिन, इसका अपडेट चार जुलाई के बाद ही मिलेगा. नेटवर्क से संबंधित कुछ कामों के कारण यह शटडाउन रहेगा. इस वजह से न तो बिलिंग हो सकेगी और न कलेक्शन हो सकेगा. इस अवधि के दौरान ऑनलाइन भुगतान, बिलिंग गतिविधियां बंद रहेंगी. कोई भी रिचार्ज ट्रांसफर, स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट के लिए ऑन डिमांड अनुरोध या कोई अन्य स्मार्ट मीटर रिप्लेसमेंट वर्क (जीनस और इंटेलिस्मार्ट एजेंसी ) पूरी तरह से बंद रहेगा.

जगन्नाथजी का रथयात्रा को लेकर सफाई कराने की मांग

वार्ड संख्या-2 में स्वामी जगन्नाथजी का रथ यात्रा निकाली जानी है. इसके मद्देनजर वार्ड नंबर-2 स्थित अबीर मिश्रा लेन में राम जानकी ठाकुरबाड़ी और वार्ड-तीन स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी में सफाई कार्य भी आवश्यक है. इसको लेकर नगर आयुक्त, महापौर और उपमहापौर से बेहतर सफाई कराने की मांग की है. इससे संबंधित लिखित भी दी गयी है. इसमें वार्ड पार्षद ने कहा है कि वार्ड संख्या 2 में आगामी 7 जुलाई को स्वामी जगन्नाथजी का रथ यात्रा का पर्व है. इस दिन वार्ड संख्या 3 स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी से बहुत ही धूमधाम से जगन्नाथ जी का रथ यात्रा निकाली जाती है. वार्ड संख्या 2 में अबीर मिश्रा लेन स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से भी रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ यात्रा पर्व में अबीर मिश्र लेन की नाले की उड़ाही सही तरीके से करा कर, रोड पर लगे कूड़े का अंबार को हटाने की मांग की गयी है. भ्रमण से संबंधित वार्डों के मुख्य मार्ग की भी सफाई सही से कराने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें