सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने एक शराब तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कसमाबाद, सुलतानगंज का विक्रम साहू है. रेल पुलिस ने बताया कि अप हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद आरपीएफ को देख युवक भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसके बैग व झोले की तलाशी में रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल की 18 बोतल व झोला से अफसर चॉइस व्हिस्की की 180 एमएल की 104 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि विदेशी शराब की बोतलें दूसरे राज्यों से खरीद कर लाये हैं. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त विदेशी शराब और आरोपित को उत्पाद विभाग को सौंपा गया.
देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
बाईपास पुलिस ने छापेमारी के दौरान वास्तु बिहार के समीप से एक महिला को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला अलीगंज की रहने वाली बतायी गयी है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.बंध्याकरण के बाद गर्भवती होने का महिला ने लगाया आरोप
ईस्माइलपुर प्रखंड की एक महिला ने बंध्याकरण कराने के बाद गर्भवती होने का आरोप लगायी है. गर्भवती होने की जानकारी से महिला और उसके परिजन काफी परेशान हैं. महिला प्रिया कुमारी ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रही है. पति मंटू झा ने बताया कि दिल्ली में मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. 2017 में उनकी शादी हुई. 2018 में उनको पहला बेटा हुआ और 2019 में दूसरा बेटा हुआ. परिवार को सीमित रखने के लिए डॉक्टर की सलाह पर 14 मार्च 2024 को उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया कुमारी का स्वास्थ्य केंद्र ईस्माइलपुर में बंध्याकरण करवाया था. आज वह आठ माह की गर्भवती है. अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है