नाबालिगों से करवाया जा रहा है शराब की तस्करी, हर खेप पर देते हैं 500 से एक हजार
नाबालिगों से करवाया जा रहा है शराब की तस्करी, हर खेप पर देते हैं 500 से एक हजार
कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार देर शाम स्टेशन चौक से शराब की खेप के साथ एक नाबालिग को पकड़ा था. उसे पुलिस अभीरक्षा में कोतवाली थाना लाया गया. जहां उससे सोमवार सुबह तक पूछताछ होती रही. नाबालिग को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड होम भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़के ने बताया कि उसके जैसे कई और नाबालिग हैं जोकि हर रोज शराब की खेप लेकर भागलपुर पहुंच रहे हैं. यहां से उन लोगों को झारखंड के विभिन्न जिलों में ले जाया जाता है. जहां शराब की खेप पैक करने के बाद उनके थैले में रख दी जाती है. इसके बाद ट्रेन का टिकट देकर उन्हें भागलपुर स्टेशन उतरने को कहा जाता है. जहां शराब की डिलीवरी लेने वाला व्यक्ति उनसे थैले में रखे शराब को लेकर चला जाता है. काम पूरा होने पर उन्हें हर ट्रिप के लिए 500 रुपये से एक हजार रुपये तक का मेहनताना दिया जाता है. नाबालिग ने बताया कि घर की गरीबी को लेकर वह यह काम करता है. शराब तस्कर ऐसे नाबालिगों की ही तलाश करते हैं जोकि बहुत गरीब होते हैं और उन्हें पैसों की जरूरत होती है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने उस शराब तस्कर की भी जानकारी दी है जिसके लिए वह शराब की खेप भागलपुर लाता था. रविवार को भी वह शराब की खेप लेकर भागलपुर पहुंचा था. जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इधर कोतवाली पुलिस नाबालिग की निशानदेही पर शराब तस्कर की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है