bhagalpur news एसएन पोद्दार स्मृति राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ
सैंडिंस कंपाउंड में भागलपुर जिला वॉलीबाल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वावधान में एसएन पोद्दार स्मृति राज्यस्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ.
सैंडिंस कंपाउंड में भागलपुर जिला वॉलीबाल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वावधान में एसएन पोद्दार स्मृति राज्यस्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. उद्घाटन भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन अहसन, प्रशांत विक्रम, विकाश कुमार सिंह, अजय राय और निखिल कुमार सिंह ने किया. संबोधन करते हुये विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार के लिए वह विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही वॉलीबाल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रयास करेंगे. मौके पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उद्घाटन समारोह का संचालन नील कमल राय ने किया. अतिथियों को अनीश कुमार, शुभम, विकास, रमाशंकर ने सम्मानित किया. आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट में बिहार की टॉप आठ टीमें शिरकत कर रही हैं. जिमसें बेगूसराय, बरौनी, छपरा, भागलपुर, मकंदपुर, भवनाथपुर, भागलपुर क्लब और खगड़िया की टीमें शामिल हैं. समारोह में एओजी के बिहार यूनिट ने एओजी अवॉर्ड से नगर विधायक, डिप्टी मेयर के अलावा सभी अतिथियों और निखिल सिंह, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, मृणाल किशोर, पीयूष कुमार, सर्वेश कुमार, सौरभ कुमार, ललित कुमार, निलेश कुमार, संदीप कुमार को सम्मानित किया गया. मौके पर निर्णायक के रूप में अनिल कुमार, विनय कुमार, निलेश, कुणाल और संदीप कुमार थे.
भवनाथपुर ने भागलपुर क्लब बी व बेगूसराय ने खगड़िया को किया पराजित
उद्घाटन मैच में बेगूसराय की टीम ने खगड़िया को कड़े मुकाबले में 22-25, 25-22 से, दूसरे मैच में बरौनी की टीम ने दीवाना क्लब मकंदपुर को 25-22, 25-23 से व तीसरे मैच में भवनाथपुर की टीम ने भागलपुर क्लब बी को 25-18, 25-22 के स्कोर से हराया. शनिवार को भी टूर्नामेंट जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है