दीपनगर घाट-काली ठाकुर लेन स्थित झुग्गी-बस्ती में प्रतिदिन सांप निकल रहा है. इसे लेकर बाढ़ पीड़ितों में दहशत है. एक माह पहले एक महिला को सांप ने डस लिया, जिससे उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन अलग-अलग सांप निकल रहे हैं. गंगा का पानी घटने के बाद डूबे घर से सांप निकलने का सिलसिला जारी है. रात्रि में बाढ़ पीड़ित सोने की बजाय सांप निकलने के भय में जगते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गुप्ता ने बताया कि शनिवार को भी अजगर सा दिखने वाला छोटा सांप निकला, जिसे एक बर्तन में ढंक कर रखा गया. पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सूचना दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी. पुल घाट में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में शनिवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें गंगा घाट विकास समिति एवं अन्य रेलवे दुर्गा पूजा समिति का सहयोग मिला. श्री पंडित ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है. सबों के संस्कार में स्वच्छता है, लेकिन स्वभाव में भी स्वच्छता लाना है. खुद स्वच्छ रहे अपने घरों को स्वच्छ रखें और अपने समाज को स्वच्छ बनाने में और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें. समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा, लकेश्वर प्रसाद सिंह, शंभू कुमार चौधरी, शालीग्राम यादव, पंकज मिश्रा आदि ने मनोज पंडित को सम्मानित किया. मौके पर मनोहर ठाकुर, सचिन ठाकुर, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, संजय ठाकुर, अमित कुमार, सुमित कुमार, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे. लायंस रॉयल ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है