12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपनगर घाट में प्रतिदिन निकल रहे सांप, बाढ़ पीड़ित भयभीत

दीपनगर घाट-काली ठाकुर लेन स्थित झुग्गी-बस्ती में प्रतिदिन सांप निकल रहा है. इसे लेकर बाढ़ पीड़ितों में दहशत है. एक माह पहले एक महिला को सांप ने डस लिया,

दीपनगर घाट-काली ठाकुर लेन स्थित झुग्गी-बस्ती में प्रतिदिन सांप निकल रहा है. इसे लेकर बाढ़ पीड़ितों में दहशत है. एक माह पहले एक महिला को सांप ने डस लिया, जिससे उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन अलग-अलग सांप निकल रहे हैं. गंगा का पानी घटने के बाद डूबे घर से सांप निकलने का सिलसिला जारी है. रात्रि में बाढ़ पीड़ित सोने की बजाय सांप निकलने के भय में जगते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गुप्ता ने बताया कि शनिवार को भी अजगर सा दिखने वाला छोटा सांप निकला, जिसे एक बर्तन में ढंक कर रखा गया. पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सूचना दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी. पुल घाट में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में शनिवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें गंगा घाट विकास समिति एवं अन्य रेलवे दुर्गा पूजा समिति का सहयोग मिला. श्री पंडित ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है. सबों के संस्कार में स्वच्छता है, लेकिन स्वभाव में भी स्वच्छता लाना है. खुद स्वच्छ रहे अपने घरों को स्वच्छ रखें और अपने समाज को स्वच्छ बनाने में और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें. समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा, लकेश्वर प्रसाद सिंह, शंभू कुमार चौधरी, शालीग्राम यादव, पंकज मिश्रा आदि ने मनोज पंडित को सम्मानित किया. मौके पर मनोहर ठाकुर, सचिन ठाकुर, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, संजय ठाकुर, अमित कुमार, सुमित कुमार, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे. लायंस रॉयल ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से शनिवार को विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन एक निजी स्कूल में किया गया. इसमें 52 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कक्षा सात की पाखी अग्रवाल के पोस्टर को सर्वोत्तम चुना गया. पोस्टर प्रांतीय स्तर पर विभिन्न शहरों से प्राप्त पोस्टर्स से मुकाबला करेगा. प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार कक्षा छह के अभिषेक कुमार एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा सात के गौतम कुमार ने जीता. रॉयल लायंस ने विद्यालय की निदेशक रेशमा सिंह एवं प्राचार्य राजीव प्रसाद को सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट की. रॉयल के अध्यक्ष गौरव बंसल, निधि राजगढ़िया, शिखा सिंहानिया, ऋचा सिंह, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, विनीत अग्रवाल, रितेश सहेला, राजेश जैन, आलोक सिंहानिया, नरेश खेमका, प्रीतम कुमार, राजन भारद्वाज, सीमा पीटर, प्रज्ञा खंडेलवाल का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें