Bhagalpur News: महिला से झपटमारों ने 50 हजार रुपये छीना
महिला से झपटमारों ने 50 हजार रुपये छीना
खरीक.
थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित खरीक चौक के समीप एक ही बाइक पर सवार दो झपटमारों ने बैंक से निकासी कर घर जा रही एक महिला के हाथ से रुपये भरा थैला छीन लिया और नवगछिया की ओर भाग निकले. पीड़िता पीपरपांती निवासी मनोज यादव की पत्नी देवकी देवी ने घटना की जानकारी खरीक पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार जेएसआई सत्येन्द्र पासवान, पीएसआइ अमित कुमार, सौरभ कुमार को पुलिस बलों को साथ हाईवे पर छापामारी के लिए भेजा. पुलिस ने खरीक, नवगछिया जीरोमाइल, अंभो-दादपुर रोड, विजय घाट पुल समेत अन्य संदिग्ध इलाके में छापामारी की. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. महिला ने बताया कि शुक्रवार को मेरी बेटी की खगड़िया के परबत्ता से बरात आएगी. जिसके लिए खरीक बाजार स्थित एसबीआइ से 50 हजार रुपये निकाल कर अपने पति के साथ घर जा रही थी. खरीक चौक पर बाइक खराब हो गई. जिसके कारण मेरे पति मुझे एक दुकान में बैठा कर गैरेज में बाइक ठीक कराने चले गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है