Bihar News: छिनतई कर रहे अपराधियों ने पुलिस जीप पर की फायरिंग, देसी पिस्तौल और गोली के साथ दो गिरफ्तार

अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों अपराधी भागने लगे. उनका पीछा किया गया तो अपराधियों ने पुलिस को चकमा देते हुए एका एक मोटरसाइकिल को रोक लिया, जिससे खरीक पुलिस का वाहन अपराधियों के आगे जा निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 1:49 PM

नवगछिया. खरीक के चकमैदा ढाला पर राहगीरों से छिनतई कर रहे अपराधियों ने पुलिस जीप पर भी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़ कर नवगछिया जीरोमाइल के पास कदवा जाने वाली सड़क पर पकड़ लिया. उनके पास से एक कट्टा, एक एक देसी पिस्तौल सिक्सर और गोली बरामद हुए हैं. भागने के दौरान अपराधियों की मोटरसाइकिल जीरोमाइल के पास कदवा जाने वाली सड़क पर एक वाहन से टकरा कर पलट गयी, जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं. एक अपराधी फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में एक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के भरोसा सिंह टोला निवासी शंकर साह का पुत्र दिलखुश कुमार ओर दूसरा अचेतावस्था में था. दिलखुश का इलाज कराने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गयी.

मायागंज अस्पताल रेफर किया गया

दूसरे की स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों अपराधियों के शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है. दिलखुश द्वारा शराब पिये जाने की पुष्टि अनुमंडल अस्पताल में कर ली गयी थी और दूसरे के रक्त का नमूना लिया गया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने रविवार की रात अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चकमैदा ढाला के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खरीक में एनएच पर गश्त कर रहे खरीक थाना के सअनि रामप्रकाश आर्या पुलिस जवानों के साथ गश्ती वाहन से चकमैदा ढाला की ओर रवाना हुए. चकमैदा ढाला के पास एक राहगीर से अपराधी मोबाइल छीन रहे थे.

मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधी गिर गये

अपराधियों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों अपराधी भागने लगे. उनका पीछा किया गया तो अपराधियों ने पुलिस को चकमा देते हुए एका एक मोटरसाइकिल को रोक लिया, जिससे खरीक पुलिस का वाहन अपराधियों के आगे जा निकला. फिर पीछे से अपराधियों ने पुलिस वाहन पर गोली चलानी शुरू कर दी. अपराधियों ने आधा दर्जन राउंड गोलियां चलायीं. दो गोली पुलिस जीप को छेदते हुए टायर में जा लगीं. हालांकि टायर पंक्चर नहीं हुआ. इसके बाद अपराधी पुलिस ने आगे निकल गये. पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा नहीं छोड़ा जीरोमाइल के पास अपराधी कदवा आने वाली सड़क की ओर मुड़े. वहां पर एक वाहन से टकरा जाने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधी गिर गये.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सुपारी-जर्दा कारोबारी को मारी गोली, मौत
प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

एक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला और दो घायल हो चुके अपराधियों को पकड़ लिया गया. शराब के नशे में दिलखुश लगातार अर्नगल प्रलाप कर रहा था. वह कभी कह रहा था कि उसकी मां बीमार है तो कभी बोल रहा था कि वह रविवार के दिन भी भागलपुर से मैट्रिक की परीक्षा देर कर लौट रहा था और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कभी वह हंस रहा था तो कभी जोर जोर से रोने भी लगता था. रात को अस्पताल में एसडीपीओ दिलीप कुमार, खरीक के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण ने पहुंच कर मामले की तहकीकात की है. जबकि देर रात खरीक थाने में पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version