फिल्मों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन सराहनीय पहल : डॉ एनके यादव

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आलय की मदद से कला केंद्र परिसर में 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:14 PM

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आलय की मदद से कला केंद्र परिसर में 55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद डॉ एनके यादव, चर्चित नाटककार राजेश कुमार, कलाकेंद्र के निदेशक प्रो उदय, सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार, मनोज सिंह और भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने संयुक्त रूप से किया. दिनकर पुस्तकालय द्वारा सिनेमा और साहित्य संबंधी पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद एनके यादव ने कहा कि भारत का अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में आयोजित किया जा रहा है. भागलपुर में इसके प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम करना स्वागत योग्य है. फिल्मों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन सराहनीय पहल है.

वरिष्ठ रंगकर्मी व कथाकार राजेश कुमार ने कहा कि देश भर के छोटे-छोटे शहरों में फिल्म समारोह आयोजित कर फिल्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज स्थानीय स्तर पर भी फिल्में बन रहीं हैं और इस दिशा में और पहल होनी चाहिये. सीबीसी-पीआइबी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि फिल्म महोत्सव में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय युवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित भारतीय फिल्म खंड 2024 के नाम से एक नया खंड स्थापित किया है.

अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पवन, डॉक्टर बिटिया का टीजर, फगुआ, यात्रा फिल्म का किया प्रदर्शन

आलय की ओर से सिनेमा विषय पर परिचर्चा हुई. कार्यक्रम में स्थानीय फिल्ममेकर्स की फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया. इसमें सोमेस यादव निर्देशित फिल्म डॉक्टर बिटिया का टीजर, आलोक यादव निर्देशित फ़िल्म डेढ़ मिनट, रुसल्क आनंद निर्देशित फिल्म फगुआ, मिथिलेश निर्देशित फ़िल्म यात्रा तथा कुमार चैतन्य प्रकाश निर्देशित फ़िल्म अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पवन का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में कवयित्री सरिता पांडेय, निरुपम कांति पाल, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, सुभाष देव, बिट्टू यादव, अमित कुमार, विकास कुमार, अतुल कुमार, दिवाकर कुमार सौरभ कुमार का योगदान रहा. मंच संचालन वरिष्ठ कलाकार शशि शंकर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया. कार्यक्रम में आलय नाट्य समूह की ओर से शशि, चैतन्य तथा आलोक एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से शमीम अजहर तथा प्रभात कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version