तातारपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, केस दर्ज
तातारपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, केस दर्ज
भागलपुर: जिला प्रशासन की ओर से भागलपुर अनुमंडल, कहलगांव अनुमंडल और नवगछिया अनुमंडल में पूर्ण रूप से लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है. इसके बावजूद भागलपुर शहरी क्षेत्र में लोग धड़ल्ले से लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आये. शनिवार को भी दिन भर शहर की सड़कों पर लोगों की हलचल रही. भागलपुर एसएसपी ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई करते हुए मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन का केस दर्ज करने का आदेश दिया. मामले में 10 नामजद और सौ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर वह पल पल की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों से ले रहे हैं. भागलपुर शहरी क्षेत्र में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये ही के तातारपुर चौक स्थित मस्जिद के पास शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गयी थी. इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. मामले में उन्होंने तातारपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पहचान कर उनके विरुद्ध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. इस बाबत तातारपुर थानाध्यक्ष द्वारा 10 नामजद और करीब एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस के बयान पर तातारपुर थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.