भागलपुर : जिलावासियों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने और जागरूक करने के साथ-साथ भागलपुर पुलिस के अफसर और जवान खुद भी इसका पालन कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर भागलपुर पुलिस केंद्र में मौजूद बैरकों से 200 पुलिसकर्मियों को शिफ्ट कर दिया गया है. शिफ्ट किये गये पुलिसकर्मियों को विक्रमशिला सेतु अप्रोच रोड के किनारे स्थित महिला आइटीआइ भवन में रखा गया है.एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विगत दिनों करीब 200 महिला व पुरुष जवान छुट्टियों से लौटे थे.
उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद उन्होंने जिला बल में अपना योगदान दिया. पूर्व में छुट्टी पर गये पुलिसकर्मियों की वजह से बैरक में कई बेड खाली थे. जिससे जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाते हुए उन्हें अल्टरनेट बेड पर शिफ्ट किया गया था. छुट्टियों से लौटने वाले 200 पुलिसकर्मियों की वजह से बैरक में सोशल डिस्टेंसिंग की समस्य बढ़ गयी.
उन्हें प्रशासन की मदद से महिला आइटीआइ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखवाया गया है. एसएसपी ने बताया कि छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों की प्रारंभिक जांच में कोई संक्रमित नहीं पाया गया है. उक्त सभी पुलिसकर्मियों से कार्य लिया जा रहा है.