31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक संगठनों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जिले के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.

जिले के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कहीं 100 मीटर तिरंगा के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, कहीं सांस्कृतिक आयोजन हुआ, तो कहीं संगोष्ठी हुई.

नागरिक विकास समिति

सुपर मार्केट स्थित नागरिक विकास समिति के कॉम्प्लेक्स कार्यालय में अध्यक्ष रमन कर्ण ने और मिरजानहाट चौक पर कृष्णा साह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में उभरे हैं. संविधान में निहित व्यवस्था के कारण हमारा देश बेहतर ढंग से चल रहा है. हम सभी लोकतंत्र के सजक प्रहरी बनें. इस मौके पर डॉ आरके सिन्हा, विनोद कुमार, कृष्णा साह, मनीष कुमार, जियाउर रहमान, सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, रमन शाह प्रो एजाज रोज, नीरज जायसवाल, संतोष कुमार, नरेश शाह, रत्ना गुप्ता, मनोज सिंह, हरविंदर सिंह, फरहत जवी जुगनू, यासीन प्रवेश, जितेंद्र घोष, अजय सिन्हा, विजय घोष, रवींद्र ज्योति शंकर, राकेश रंजन केसरी आदि उपस्थित थे.

मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति

मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से गुमटी नंबर 12 स्थित मनसा विवाह भवन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. झंडोत्तोलन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने किया. इस मौके पर शशि शंकर राय, राजीव शर्मा, शिव कुमार सिंह, एसके सिन्हा, ओवैस अंसारी, बबलू भगत आदि उपस्थित थे.

कला केंद्र में जश्न-ए-आजादी का आयोजन

कला केंद्र में जश्न-ए-आजादी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उदय, तकी अहमद जावेद, मृदुला सिंह, जावेद अख्तर, डॉ सुनील अग्रवाल ने किया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर राहुल,अनाया, अमायरा, अक्षिता, ईशानवी, श्रेयांशी, वीरा, अद्विती आदि मौजूद थे.

डीवाइएफआइ ने किया झंडोत्तोलन

भारत की जनवादी नवजवान सभा डीवाइएफआइ की ओर से दीपनगर स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर मनोज गुप्ता, मो फैज, मनोहर मंडल, मिस्टर राज, फूल कुमार महतो, सुबोध कुमार, सिताबी महतो, शंकर ठाकुर, जयप्रकाश मिश्रा, राजेश कुमार राय आदि उपस्थित थे.

रोटरी विक्रमशिला पिंक

पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में रोटरी विक्रमशिला और रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर विजय आनंद, बबीता साह, मृदुला घोष, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष चंदना चौधरी, नीरज कुमार, अमित आनंद, सानी सिंह, किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, कमला साहू, अनीता अन्वर, देवजानी सरकार, तब्बसुम परवेज, राज शेखर, चांदनी कुमारी, संजय राणा, अरुण चौधरी, महेश, डाॅ अभिषेक आनंद, शाइन अन्वर, प्रशांत बनर्जी, सुमित साह, आर्यन राज, तारिक, सियाराम दास, अभिषेक पिंटू, आमिर, कोमल आदि उपस्थित थे. इधर, खुशहाल भारत के सचिव राकेश शर्मा ने तिलकमांझी आनंदगढ़ कॉलोनी में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर डॉ रोहित मिश्रा, विवेश कुमार गुप्ता, मृत्युंजय राय, डॉ मनोहर कुमार यादव, नैतिक दुबे, सत्यनारायण दास आदि उपस्थित थे.

लायंस क्लब

लायंस क्लब की ओर से लायंस सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष मनीष कुमार बुचासिया, डॉ पंकज टंडन, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार झूनझूनवाला, अरविंद चुड़ीवाला, पुनीत चौधरी, बद्री प्रसाद छापोलिका, विवेक दुगर, प्रवीण कुमार, शिव कुमार साह, अशोक बंसल आदि उपस्थित थे. इधर, अद्वितीय सामाजिक संस्था के सुर्खिकल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर अंजली घोष, संजीत कुमार, फहराने आलम, कामरान आलम, आरव कुमार, राजेश कुमार, प्रीति कुमारी, ज्योति देवी, खुशबू देवी आदि उपस्थित थीं.

————–

भगवा क्रांति ने निकाली देशभक्ति शोभायात्रा

भगवा क्रांति के जिला अध्यक्ष रिशभ राज सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति शोभायात्रा निकाली गयी. अंगारी चौक आर्मी क्लब से पूरे शहर में भ्रमण करते हुए अलीगंज नया ठाकुरबाड़ी में शोभायात्रा पूरी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें