पीएचडी थीसिस की सॉफ्ट व हार्ड कॉपी भेजी जायेगी सेंट्रल लाइब्रेरी

शोधार्थियों की ओर जमा की गयी पीएचडी थीसिस की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी को कुलपति ने छात्रों के उपयोग के लिए विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी में अविलंब भेजने का निर्देश परीक्षा विभाग को दिया है. उन्होंने थीसिस की सॉफ्ट कॉपी को शोध गंगा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश लाइब्रेरी इंचार्ज को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 12:57 AM

भागलपुर : शोधार्थियों की ओर जमा की गयी पीएचडी थीसिस की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी को कुलपति ने छात्रों के उपयोग के लिए विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी में अविलंब भेजने का निर्देश परीक्षा विभाग को दिया है. उन्होंने थीसिस की सॉफ्ट कॉपी को शोध गंगा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश लाइब्रेरी इंचार्ज को दिया. कुलपति ने सभी संकायों के डीन को पीएचडी थीसिस की सॉफ्ट कॉपी भी हार्ड कॉपी के साथ एक्सटर्नल एग्जामनर को भेजने का निर्देश दिया.

पीएचडी का परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद शोध प्रबंध की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी को सेंट्रल लाइब्रेरी में भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि शोध करने वाले छात्रों और शिक्षकों को रिसर्च कार्य में सहुलित हो सके. सेंट्रल लाइब्रेरी के इंचार्ज के अनुरोध पर कुलपति ने विश्वविद्यालय इंजीनियर को सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित साइबर पुस्तकालय की क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत का निर्देश दिया. कुलपति ने विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी का ऑटोमेशन कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version