सोकर व ममलखा ने एक-एक गोल से जीते मैच
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में रविवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में सोकर फुटबॉल क्लब ने बरहपुरा स्पोटिंग क्लब को 1-0 से हराया. विजेता टीम की तरफ से फैसल ने एक मात्र गोल दागा.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे जिला फुटबॉल लीग में रविवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में सोकर फुटबॉल क्लब ने बरहपुरा स्पोटिंग क्लब को 1-0 से हराया. विजेता टीम की तरफ से फैसल ने एक मात्र गोल दागा. दूसरा मैच में जेएससी ममलखा ने बीवीसी बरारी को एक गोल से पराजित कर दिया. ममलखा की तरफ से उत्तम कुमार ने एक गोल दागा, जो मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ. मैच के निर्णायक उपेंद्र मंडल, अभय कुमार, अनूप घोष , गोपाल कुमार थे. संघ के कार्यालय सचिव असर आलम उर्फ अच्छू ने बताया कि सोमवार को एक मैच खेला जायेगा. एकलव्या फुटबॉल क्लब व किशनपुर फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होगा. ——————————- तीन राउंड खेल के बाद विश्वबंधु उपाध्याय तीन अंक को लेकर पहले स्थान पर सराय स्थित सफाली क्लब में रविवार को युवा ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित किया गया. दो दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में पहले दिन तीन चक्र का खेल हुआ. तीन अंक के साथ विश्वबंधु उपाध्याय पहले स्थान पर, ढाई अंकों के साथ दिलमोहन कुमार दूसरे स्थान पर व दो अंक के साथ अर्पित कुमार, शुभम कुमार, आदित्य कुमार एवं मिथुन चक्रवर्ती संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. प्रतियोगिता के शेष दो चक्र का खेल सोमवार को खेला जायेगा. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष प्रो फारूक अली ने किया. मौके पर प्रो अली ने कहा कि क्लब विगत तीन दशकों से शतरंज को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. शतरंज खिलाड़ियों की एक सूची भी तैयार की जा रही है. प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक नटवर कुमार ने बताया कि बहुत लंबे समय के बाद भागलपुर में क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इसमें पांच खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है, जो जिले के वरीय खिलाड़ी हैं. सोमवार को विजेता को पुरस्कार से नवाजा जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो अवध किशोर राय व जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है