स्कूलों में लगेगा सोलर पावर प्लांट, एचएम से मांगी रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ग्रिड कनेक्टेड रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:14 PM

सुलतानगंज जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ग्रिड कनेक्टेड रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान में सुलतानगंज के बीइओ को पत्र भेजकर चिह्नित विद्यालय की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन को लेकर विद्यालय का विद्युत उपभोक्ता संख्या व विद्युत भार सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना आवश्यक है. निर्धारित प्रपत्र में हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय का नाम, यू डाइस कोड, छत की सतह का क्षेत्रफल, विद्युत उपभोक्ता संख्या, विद्युत भार, प्रधानाध्यापक का नाम व मोबाइल नंबर मांगा गया है. उन्होंने कहा कि वांछित प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है. विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को एचएम को निर्देशित किया गया है. सिविल वर्क पेंटिग, रिपेयरिंग व अन्य कंस्ट्रक्शन कार्य जिस विद्यालय में प्रोग्रेस है. तस्वीर मांगी गगी है. प्रधानाध्यापक से अनुरोध है कि स्कूल में ब्लैक बोर्ड कालीकरण पर विशेष रुप से फोकस करेंगे. आपार आइडी निर्माण में शिथिलता को लेकर स्कूल के एचएम को निर्देश दिया गया कि जिन छात्रों का आपार नहीं बना है, जल्द से जल्द बनाये. आइसीटी इंस्ट्रक्टर को निर्देशित करते हुए आपार में तेजी लाने को कहा गया. मारपीट कर जमीन खाली कराने का आरोप

सुलतानगंज महेशी पंचायत के वार्ड एक में महादलित परिवार के एक पर्चा धारी जमीन मालिक की जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. पर्चा धारी जमीन मालिक बुच्ची रविदास ने आरोप लगाया कि जमीन अगुवानी पुल में चले जाने पर पांच साल पूर्व जमीन का पर्चा दिया गया था. गांव के कुछ दबंग लोगों ने हमारी जमीन पर से झोपड़ी को उखाड़ फेंक, घर में रखे सभी सामान फेंक दिया है. परिवार से मारपीट की. न्याय की गुहार पीड़ित ने लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version