बोरिंग का पाइप बढ़ाकर दूर किया पानी नहीं मिलने की शिकायत
लगातार लोगों से मिल रही जलसंकट की शिकायत को दूर करने में नगर निगम की जलकल शाखा लगा है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
लगातार लोगों से मिल रही जलसंकट की शिकायत को दूर करने में नगर निगम की जलकल शाखा लगा है. वह डीप बोरिंग और प्याऊ में पाइप बढ़ाकर जलसंकट की समस्या को दूर कर रहा है. गुरुवार को वार्ड संख्या 43 में मढ़वा स्थान के प्याऊ का पाइप बढ़ा कर पानी की परेशानी का हल किया. यही नहीं, वार्ड संख्या चार के बाबू टोला से शिकायत मिली थी कि डीप बोरिंग का पानी कई घरों को नहीं मिल रही है. इस वजह से जलसंकट गहरा गया है. जलकल शाखा की टीम पहुंचकर बाबू टोला के डीप बोरिंग का पाइप बढ़ाया और इसके बाद लोगों की शिकायत दूर हो गयी. वार्ड संख्या-5 के कुंडी टोला से भी मिली शिकायत पर वहां के प्याऊ का पाइप बढ़ाने का काम किया गया. जलकल शाखा के अनुसार रोजाना दो-तीन प्याऊ व डीप बोरिंग का पाइपलाइन बढ़ाकर पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है