27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं काली पूजा, कहीं भगवान सत्यनारायण पूजन, तो कहीं त्रिपुर सुंदरी की जयंती

माघी पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इस दिन कहीं काली पूजा, कहीं भगवान सत्यनारायण पूजन, तो कहीं मां त्रिपुर सुंदरी की जयंती मनायी जायेगी

माघी पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इस दिन कहीं काली पूजा, कहीं भगवान सत्यनारायण पूजन, तो कहीं मां त्रिपुर सुंदरी की जयंती मनायी जायेगी. शिवशक्ति मंदिर में मां त्रिपूर सुंदरी की जयंती बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, मुसहरी घाट आदि स्थानों पर स्नान करने के लिए मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगेगा. गंगा स्नान के बाद भगवान सूर्य आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करेंगे. शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ, कुपेश्वर नाथ आदि में पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में महंत अरुण बाबा के संचालन में माता त्रिपुर सुंदरी की जयंती मनायी जायेगी. श्रीयंत्र का पंचामृत से अभिषेक किया जायेगा. संध्या में दीपोत्सव मनेगा.

नया बाजार कस्बा गोलाघाट में मां काली पूजा की तैयारी जोरों पर

नया बाजार कस्बा गोलाघाट में मां काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. श्रद्धालु संजीव ठाकुर ने बताया कि गेट झालर व रंगीन बल्ब सजाये जा रहे हैं. मां की प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. मेढ़पति नंदू राम के संचालन में प्रतिमा स्थापना व बलि चढ़ायी जायेगी.

सोनापट्टी में होगा भगवान सत्यनारायण पूजन व प्रसाद वितरण

नया बाजार में भगवान सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि माघी पूर्णिमा को लेकर सोनापट्टी में भगवान सत्यनारायण की पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में प्रसाद का वितरण होगा. इसके अलावा घर-घर भगवान सत्यनारायण की पूजा होगी. इसमें पंडितों द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा की जायेगी. मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर कथा का श्रवण करेंगे. मां गंगा पूजन समिति मोहनपुर, नरगा की ओर से चैती दुर्गा स्थान परिसर में गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें