कहीं भंडारे का आयोजन, तो कहीं आंवला वृक्ष की हुई पूजा
जिले के विभिन्न स्थानों पर अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी. गंगा स्नान के बाद सुबह से ही आंवला वृक्ष व मंदिरों, बूढ़ानाथ, भूतनाथ, शिवशक्ति मंदिर, गोपेश्वरनाथ, कुपेश्वरनाथ आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
जिले के विभिन्न स्थानों पर अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी. गंगा स्नान के बाद सुबह से ही आंवला वृक्ष व मंदिरों, बूढ़ानाथ, भूतनाथ, शिवशक्ति मंदिर, गोपेश्वरनाथ, कुपेश्वरनाथ आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कई लोगों ने आंवला वृक्ष के नीचे भोजन तैयार कर ग्रहण किया व अन्य श्रद्धालुओं के बीच बांटा. आदमपुर आकाशवाणी समीप शिवशक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में दादी जी सेवा समिति की ओर से आंवला नवमी पर मंगलपाठ का आयोजन किया गया. इसी क्रम में भंडारा का आयोजन किया गया. आंवला वृक्ष के नीचे खिचड़ी व अन्य व्यंजन तैयार किया गया. कार्यक्रम का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. कार्यक्रम में अबन, विवेक, दिनेश, रामानंद, राजेश, रवि, सौरभ, हिमांशु, रितेश, कौशल किशोर, रामकुमार, मनोज, अवधेश, अनिल खेतान, सचिव ओम प्रकाश, मनोज चूड़ीवाला, अरुण लाठ, अरुण झुनझुनवाला, निगम खेमका, अमित झुनझुनवाला, दीपक नवलगढ़िया, नितिन पचेरीवाला, शिल्पी बुधिया, किशन झुनझुनवाला आदि शामिल हुए.
भक्तों ने मनाया बाबा भूतनाथ का जन्मदिवस
महान गृहस्थ साधक बाबा भूतनाथ का 164वां जन्मदिवस मनाया गया. भागलपुर, कोलकाता व विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उन्हें याद किया गया. उनकी पूजा अर्चना की. आरती के साथ खिचड़ी भोग भी लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है