गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रविवार को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्सवी माहौल बना रहा. कहीं भगवान गणेश को पांच क्विंटल लड्डू का भोग लगाया गया, तो कहीं खीर का भोग लगाया गया, तो कहीं भजन संध्या की महफिल सजायी गयी. सभी स्थानों पर पूजा-अर्चना के साथ माहौल भक्तिमय माहौल बना रहा.
बूढ़ानाथ, वारसलीगंज, जरलाही, सिकंदरपुर, लोहापट्टी, सोनापट्टी, बड़ी खंजरपुर, सबौर, नाथनगर, मुंदीचक, कुतुबगंज, परबत्ती, महाशय ड्योढ़ी में अलग-अलग आयोजन हुआ.
बम काली मंदिर परिसर में बम गणेश की पूजा आस्था के साथ की गयी. मुख्य यजमान ठाकुर मोहित सिंह ने बताया कि भगवान को मोदक का भोग लगाया गया. संध्या आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. त्रिपुरारी शंकर विनायक, राकेश ठाकुर, अबीर राय, अप्पू सिंह, अभिनव प्रकाश, संतोष राजन, विकास माल्या आदि का योगदान रहा. वारसलीगंज में मां शेरावाली क्लब की ओर से बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेयर डॉ बसुंधरालाल, पूर्व उपमेयर डॉ प्रीति शेखर बच्चों को प्रोत्साहित किया. सोनापट्टी में प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है