कहीं प्रभात फेरी, कहीं योगाभ्यास, तो कहीं योग के महत्व पर होगी संगोष्ठी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिले में जोरों पर है. 21 जून शुक्रवार को होने वाले महायोग को लेकर अधिकतर स्थानों पर तैयारी शुरू हो गयी है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिले में जोरों पर है. 21 जून शुक्रवार को होने वाले महायोग को लेकर अधिकतर स्थानों पर तैयारी शुरू हो गयी है. योग प्रदर्शन, योगाभ्यास, कहीं योग को लेकर जागरूकता रैली, तो कहीं योग की महत्ता पर कार्यक्रम होगा.
कई मैदानों में जुटेंगे लोग
सैंडिस कंपाउंड, जयप्रकाश उद्यान के अलग-अलग योग स्थल, हवाई अड्डा, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम, सीएमएस स्कूल मैदान, जिला स्कूल मैदान आदि में अलग-अलग सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों की ओर से योगाभ्यास कराया जायेगा.
जयप्रकाश उद्यान में योग की महत्ता पर कार्यक्रमभागलपुर जिला योग समिति की ओर से योग स्थल जयप्रकाश उद्यान में सुबह साढ़े छह से नौ बजे तक योग शिविर लगेगा. मां आनंदी संस्था की ओर से सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. प्रिया सोनी ने बताया कि प्रभात फेरी के बाद योगाभ्यास कराया जायेगा. योगाचार्य निरूपमकांति पाल ने बताया कि हर साल दुर्गाबाड़ी में योगाभ्यास होता था. इस बार भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. स्वाभिमान की ओर से मंदरोजा स्थित शिक्षण संस्थान परिसर में योग की महत्ता पर संगोष्ठी होगी. लोकहित जागरण संघ की ओर से अलीगंज स्पिनिंग मिल परिसर में योगाभ्यास कराया जायेगा. अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि इसमें शैलबाग, अलीगंज, गंगटी आदि के लोग शामिल होंगे. श्री गौशाला की ओर से गौशाला परिसर में योगाभ्यास कराया जायेगा. इस दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम होगा. योगी नीरज वशिष्ठ ने बताया कि वशिष्ठ योग फाउंडेशन की ओर से जयप्रकाश उद्यान परिसर में योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है