कहीं ईख के रस से रुद्राभिषेक, कहीं बर्फ से शृंगारी, तो कहीं भजन संध्या की धूम
सावन की आखिरी सोमवारी व सावन की पूर्णिमा पर शहर के शिवालयों का पट खुलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी.
अंतिम सोमवारी…
सावन की आखिरी सोमवारी व सावन की पूर्णिमा पर शहर के शिवालयों का पट खुलने से पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से सगे-संबंधियों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा. सुहागिन महिलाओं ने पति की देर्घायु की कामना की. कहीं ईख रस से रुद्राभिषेक हुआ, तो कहीं बर्फ से शृंगारी, तो कहीं भजन संध्या की धूम रही.मेरा भोला है भंडारी, करके नंदी की सवारी मेरे भोले नाथ हो…
बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर शाम फूलों से शृंगार किया गया. पूजन कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया, देर शाम सुर संग्राम देवी जागरण बैंड ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें गायिका निधि सिंह एवं ब्यूटी आर्या ने एक से एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. निधि सिंह व ब्यूटी आर्या ने मेरा भोला है भंडारी, करके नन्दी की सवारी, मेरे भोले नाथ हो…भजन गाकर भक्ताें काे झूमा दिया. चांदनी भारती, एस रवि एवं डीके भारती ने भी भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने किया. उप प्रबंधक दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, ग्रामीण बैंक के राकेश कुमार, मृत्युंजय राय, रवि कुमार आदि का योगदान रहा.
——-
सियाराम परिवार सेवा संस्थान ने दी सेवा
बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सियाराम परिवार सेवा संस्थान ने भक्ताें के बीच अपनी सेवा दी. 5000 लाेगाें के बीच खीर का प्रसाद बांटा. महाआरती सेवा संघ की ओर से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.शिवशक्ति मंदिर में ईख रस से हुआ रुद्राभिषेक
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में आखिरी सोमवारी पर ईख रस से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया, आयोजन में अबन, गणेश, दिनेश मंडल, रामानंद तिवारी, विवेक यादव, निशांत, गोपाल सागर, पिंटू, सिकंदर यादव का योगदान रहा.
कुपेश्वरनाथ व भूतनाथ मंदिर में बर्फ से हुआ शृंगार
वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में महंत मुन्ना पांडेय के संचालन में पूजन हुआ. संध्या छह बजे बाबा का शृंगार रंग-बिरंगे फूलों से किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में पूजन हुआ. पंचामृत से रुद्राभिषेक हुआ तो बर्फ से विशेष शृंगार किया गया. साहेबगंज भूतनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का शृंगार बर्फ से किया गया. 151 किलो दूध से बने खीर का भोग लगाया गया. कार्यक्रम में डॉ तिरूपतिनाथ यादव, अमित कुमार, डॉ संदीप सौरभ आदि योगदान रहा.
हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी में रुद्राभिषेक
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी में बाबा दुधेश्वरनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया. रत्नेश सिंह, अंकित सिंह, शशि कुमार राजेश सिंह, आशीष कुमार मंडल, श्वेतांक सिंह ने सहयाेग किया. ———–सखीचंद घाट जागेश्वरनाथ महादेव में गन्ने के रस से रुद्राभिषेक
सखीचंद घाट स्थित जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रधान पंडित सौरभ कुमार मिश्रा के संचालन में गन्ने के रस, गाय के दूध, गंगाजल से रुद्राभिषेक किया गया. ————राणी सती मंदिर में मंगल पाठ के बाद शृंगारी
श्रावण मास की नवमी तिथि पर चुनिहारी टाेला श्री राणी सती दादी मंदिर में राणी सती दादी जी का मंगल पाठ सह भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. इसके बाद संध्या में भगवान शंकर की शृंगारी पूजा अबीर व फूलों से की गयी. श्री दादी जी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, संयोजक मनोज चूड़ीवाला, दीपक नवलगढ़िया, पवन झुनझुनवाला, शिव झुनझुनवाला, सरिता देवी, प्यारी देवी, सरोज देवी, राधिका देवी आदि का योगदान रहा.—————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है