कहीं संकीर्तन, तो कहीं रामचरित मानस पाठ का समापन
नववर्ष पर शुरू हुए 24 घंटे का धार्मिक अनुष्ठान का समापन गुरुवार को हुआ. अलीगंज राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे संकीर्तन का आयोजन किया गया
नववर्ष पर शुरू हुए 24 घंटे का धार्मिक अनुष्ठान का समापन गुरुवार को हुआ. अलीगंज राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में 24 घंटे संकीर्तन का आयोजन किया गया था.वहीं कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में रामचरित मानस पाठ का समापन हुआ. अलीगंज ठाकुरबाड़ी के संयोजक प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इससे यहां के समाज के लोगों में नववर्ष के प्रति आध्यात्मिक उत्साह और भी बढ़ जाता है. मंदिर के प्रधान पुजारी जगदीश झा, प्रधान संरक्षक विजय साह, अध्यक्ष सिद्धार्थ साह, सचिव संतोष कुमार साह, पंडित रमन झा, प्रदीप झा, राज किशोर शाह पप्पू, विजय शाह, विंदेश्वरी साह, धीरज साह, राकेश, सागर, गौरव, श्रवण, जीतू, शुभम और प्रभु का योगदान रहा. इधर, कुपेश्वरनाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है