कहीं झिझिया के साथ डांडिया की जुगलबंदी, तो कहीं पारंपरिक लोकगीत की धूम

शहर के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को डांडिया का आयोजन किया गया. गोलाघाट चौक पर ताल नृत्य संस्था की ओर से झिझिया के साथ डांडिया का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:52 PM

शहर के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को डांडिया का आयोजन किया गया. गोलाघाट चौक पर ताल नृत्य संस्था की ओर से झिझिया के साथ डांडिया का आयोजन किया गया. इसमें युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में बिहार व गुजरात की संस्कृति का संगम कराया गया. निदेशक श्वेता भारती के संचालन में जब खुशी, बेबो,नेहा चंद्रिका, रमेश, सुनीता अग्रवाल, टिंकू ने डांडिया व झिझिया प्रस्तुत किया तो मानों बिहार व गुजरात की संस्कृति प्रदर्शित हो गयी. छोटी-छोटी लड़कियों ने सिर पर मटके अंदर प्रज्वलित दीप रखकर नृत्य किया तो अतिथियों ने अंगुली को दांतों तले दबा लिया. संरक्षक रेणु भारती ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

जंगली जंक्शन ने कराया डांडिया, दिखी माता की भक्ति

जंगली जंक्शन की ओर से गुड़हट्टा चौक समीप एक निजी परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार व पार्षद रूपा देवी ने किया. कार्यक्रम का संचालन बबली किशोर व अभिषेक किशोर ने किया. इसमें शहर के विभिन्न मोहल्ले की महिलाओं ने हिस्सा लेकर मां दुर्गा की भक्ति में नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान डांडिया खेला और मां दुर्गा को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version