कहीं उड़ा फेज, तो कहीं बिजली ट्रिपिंग की समस्या
मुहर्रम संपन्न होने के बाद भी शुक्रवार को शहर में बिजली व्यवस्था नहीं सुधर पायी है. कहीं फेज उड़ने की, तो कहीं बिजली ट्रिपिंग की समस्या दिखी.
मुहर्रम संपन्न होने के बाद भी शुक्रवार को शहर में बिजली व्यवस्था नहीं सुधर पायी है. कहीं फेज उड़ने की, तो कहीं बिजली ट्रिपिंग की समस्या दिखी. तीखी धूप के साथ उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे. हबीबपुर फीडर, पटल बाबू फीडर में बिजली की लुकाछिपी चलती रही. जवारीपुर में तार गिरने से जहां बिजली संकट बना रहा, तो कभी फेज भी उड़ने उपभोक्ताओं की परेशानी बनी रही. जवारीपुर में संध्या साढ़े छह बजे एलटी तार गिर गया. इसे ठीक करने में एक घंटे समय लग गये. फिर रात्रि लगभग आठ बजे फेज उड़ने से जवारीपुर व आसपास क्षेत्र में अंधेरा छा गया. दक्षिणी क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह पर बिजली की परेशानी बनी रहीं. हबीबपुर, पंखा टोली, शाहजंगी, रेसालाबाग, मौलानाचक, गनीचक, मौलानाचक आदि में दिनभर बिजली की लुकाछिपी चलती रही.
अतिक्रमण संबंधी निस्तारण के लिए 60 दिन की समय सीमा निर्धारित
प्रभारी नगर आयुक्त महेश्वर प्रसाद सिंह ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी समेत अन्य संबंधित सदस्यों को अवगत कराया कि अतिकमण संबंधी निस्तारण के लिए 60 दिन अधिकतम समय निर्धारित की गयी है.प्रावधान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण संबंधी शिकायत करता है तो आवेदन के तीन दिन के अंदर संबंधित विभाग तक मामला पहुंच जायेगा. इसके बाद प्रभारी द्वारा सात दिन के अंदर जांच कराकर अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया जायेगा. नोटिस जारी होने के 14 दिन में संबंधित व्यक्ति को अपना जवाब देना होगा. इसके बाद जांच की जायेगी और रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी. वरीय पदाधिकारी रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण मामले का निस्तारण 60 दिन में करायेंगे. ऐसे में अतिक्रमण संबंधी फाइल बढ़ने की बजाय घटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है