बेटे की शराब की लत से परेशान माता-पिता ने किया पुलिस के हवाले
बेटे के शराब की लत से परेशान होकर मां-पिता ने पुलिस को सौंपा
इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक माता-पिता ने बेटे की शराब की लत से परेशान होकर बीती रात उसे पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उत्पाद थाना ले जाकर उसका अल्कोहल टेस्ट करवाया. जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपित काे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां उसे फाइन लेकर उसे छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के नशे में युवक आय दिन अपने घर में माता-पिता के साथ विवाद करता था. जिसके बाद उन्होंने बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए उसे गिरफ्तार करवाया था. गिरफ्तार किये गये युवक को माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी चेतावनी दी गयी. बच्चे के गले से सोने की चकती झपटने वाला धराया कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल पर बुधवार दोपहर अपनी मां की गोद में बैठे बच्चे के गले से एक शातिर ने सोने की चकती झपट ली. चकती झपटते ही बच्चा रोने लगा. जिसके बाद उसकी मां सहित उसके परिवार वालों ने जोर जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया. यह सुनकर कुछ लोगों ने शातिर का पीछा कर उसे पकड़ लिया. यह देख मौके पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मी पहुंचे और पकड़े गये युवक को अपने हिरासत में ले लिया. इसके बाद कोतवाली पुलिस की गश्ती टीम को बुलाकर उसे सौंप दिया गया. पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया कि वह करहरिया रमनपुर गांव का रहने वाला रवि कुमार है. हालांकि देर शाम तक मामले में केस दर्ज नहीं किया गया था. इधर इशाकचक थाना क्षेत्र के प्राणवती लेन में रहने वाले सूरज कुमार की टोटो से मंगलवार देर रात चोरों ने दो बैट्री चोरी कर ली. मामले की शिकायत उसने इशाकचक थाना में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है