फेकू मियां का बेटा इजहार ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार, भेजा गया जेल
फेकू मियां का बेटा इजहार ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मोगलपुरा के कुख्यात अपराधी टिंकू मियां का भाई और फेकू मियां का छोटा बेटा मो इजहार ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. करीब एक सप्ताह पूर्व तातारपुर पुलिस ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर और हथियार की बरामदगी की थी. और मामले में दिलशाद को गिरफ्तार किया था. उस मामले में भी तातारपुर पुलिस को इजहार की तलाश थी. तातारपुर पुलिस ने क्षेत्र में उसे ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ब्राउन शुगर की बरामदगी होने की बात भी सामने आयी है. हालांकि मामले में पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है कि किस मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी की गयी है. इधर बबरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिस्ट्री शीटर महेशपुर निवासी रिशु कुमार को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध अपने बयान पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये रिशु कुमार के विरुद्ध पूर्व में बबरगंज थाना में ही आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है