19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के एक प्रभारी वीसी का बेटा साथियों संग शराब के नशे में गिरफ्तार

झारखंड के एक प्रभारी वीसी का बेटा साथियों संग शराब के नशे में गिरफ्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक और नीम गाछ के समीप बीयू नामक सैलून में छापेमारी कर चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें झारखंड में प्रतिनियुक्त एक प्रभारी कुलपति का बेटा भी शामिल है. मद्य निषेध पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नीम गाछ के समीप बीयू सैलून में शराब पार्टी चल रही है. सूचना पर मद्य निषेध थानाध्यक्ष एसआइ नितिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे छापेमारी की. प्रभारी कुलपति के बेटे हार्दिक पोद्दार सहित अभिषेक और उसके अन्य साथियों को पकड़ा गया है. मद्य निषेध थाना लाकर उनका अल्कोहल टेस्ट कराया गया. जिसमें सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. शादी से एक रात पहले शराब के नशे में हुआ था गिरफ्तार मद्य निषेध विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई में बुधवार को जिले के कई इलाकों में छापेमारी की गयी थी. जिसमें एक युवक को शराब के नशे में पकड़ा गया था. उसे गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के उत्पाद कोर्ट लाया गया. जहां कोर्ट में पेशी से पूर्व आरोपित और उसके परिवार के लोग जोर-जोर से रोने लगे. पूछने पर परिजनों ने बताया कि आरोपित युवक की शादी शुक्रवार को है और वह बुधवार रात शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें लग रहा था कि कहीं उसे जेल तो नहीं भेज दिया जायेगा. एक अपराधी के छिपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज और महेशपुर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम एक अपराधी के छिपे होने की सूचना पर बबरगंज पुलिस सहित भागलपुर पुलिस की सीआइएटी टीम ने छापेमारी की. देर शाम एकाएक मोहल्ले में पुलिस बलों की भारी संख्या को छापेमारी करने पहुंचते देख इलाके में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपने अपने घरों में भागने लगे. देखते ही देखते पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें